बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र, बिहार विनियोग विधेयक विधानसभा से पारित

बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र, बिहार विनियोग विधेयक विधानसभा से पारित

पटना/ बिहार विधान सभा से बिहार विनियोग (संख्या-4 ) विधेयक, 2022 शुक्रवार को पारित किया गया। इस विधयेक से 19,048.9847 करोड़ रुपये की राशि समेकित निधि से संग्रह करना है। एकत्र की गई राशि में से 19,027.8070 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे और 21.1777 करोड़ रुपये भारग्रस्त रहेंगे।

वित्तमंत्री विजय चैधरी ने सदन में विधेयक को पढ़ते हुए कहा कि कुल व्यय में राजस्व मद में 9,108.3494 करोड़ रुपये एवं पूंजीगत मद में 9,940.6353 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित राशि में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय (प्रभृत सहित) 3,502.1288 करोड़ रुपये है। प्रस्तावित राशि में वार्षिक स्कीम मद में 15,544.8559 करोड़ रुपये है। प्रस्तावित राशि में केन्द्रीय क्षेत्र स्कीम मद में मात्र 2.00 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »