नयी दिल्ली/ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 2024-25 विकसित भारत की आधारशिला रखने वाला बजट है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में मातृ शक्ति के आगे बढ़ने की छाप है, कृषि विकास का आधार भी है। नौजवानों को आगे बढ़े के लिए खुला आसमान है, गरीबों के चेहरे पर लाने वाली मुस्कान भी है। यह रोजगार के सृजन के प्रति समर्पित बजट है। ये बजट सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण की दिशा में मार्गदर्शन करने वाला एक रोडमैप है, जो भारत को एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित करता है।
अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि सावधानीपूर्वक तैयार किया गया यह दूरदर्शी बजट हमारे देश के विकास में एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है। 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को संबोधित करके, यह प्रगति में तेजी लाने और समावेशी विकास प्रदान करने का वादा करता है। बजट को युवाओं और महिलाओं से लेकर किसानों और वंचितों तक सभी के लिए अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि समाज के हर वर्ग को हमारी साझा प्रगति से लाभ मिले।
बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी 3.0 का पहला बजट भारत के समावेशी विकास, सतत विकास और आर्थिक लचीलेपन का प्रमाण है। यह दूरदर्शी बजट न केवल राष्ट्र की तात्कालिक जरूरतों को संबोधित करता है, बल्कि बुनियादी ढांचे के विकास, तकनीकी नवाचार और सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता देते हुए दीर्घकालिक समृद्धि के लिए एक मजबूत रूपरेखा भी तैयार करता है।