मुंबई/ हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार 21 मार्च को सेंसेक्स 557 अंक चढ़कर 76,905 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 159 अंक की तेजी देखने को मिली और ये 23,350 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी रही। सबसे ज्यादा एनटीपीसी 3.09 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.62 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक 2.14 प्रतिशत चढ़े। महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, टाइटन और बजाज फिनसर्व में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में तेजी रही। एनएसई के सेक्टोरल इंडाइसेज में मीडिया के शेयर में 2.20 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस में 1.84 प्रतिशत और सरकारी बैंक में 1.06 प्रतिशत की तेजी रही। निफ्टी मेटल में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट रही।
एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.20 प्रतिशत, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 2.19 प्रतिशत और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 1.29 प्रतिशत की गिरावट रही। 20 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 0.027 प्रतिशत गिरकर 41,953 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.33 प्रतिशत और एस एंड पी 500 इंडेक्स में 0.22ः की गिरावट रही।