संत माइकल्स पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर कार्यक्रम

संत माइकल्स पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर कार्यक्रम

रांची/ सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल, न्यू अशोक नगर, रांची के प्रांगण में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर किया गया। तद्नोपरान्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का स्वागत एक स्वागत गान तथा नृत्य प्रस्तुत कर किया गया।

इस अवसर पर शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, नृत्य, फैंसी ड्रेस कंपीटीशन और खेल-कूद का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ० दीपक कुमार, रमाकांत प्रसाद, प्राचार्या सुषमा सिन्हा, उप-प्राचार्य अक्षय कुमार सिन्हा एवं वरिष्ठ शिक्षक निर्मल कुमार चैधरी ने भी अपना अपना मंतव्य व्यक्त किया।

विद्यालय के निदेशक डॉ० दीपक कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए बाल दिवस की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी बच्चों से काफी लगाव रखते थे। इसलिए बच्चे प्रायः उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारा करते थे। वे प्रायः कहा करते थे कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य है। बच्चे बगीचे की कली की तरह होते हैं, जिन्हें अच्छे अवसर की जरूरत होती है।

इस अवसर पर छोटे-छोटे नन्हे मुन्हे बच्चों ने भी चाचा नेहरू जी के भेष-भूषा धारण कर उन्हें याद किए। उनके लिए कुछ कविता की पक्तियां पढ़ा एवम इंग्लिश और हिंदी में भाषण दिया। विद्यालय के शिक्षक निर्मल कुमार चैधरी ने बच्चों के मनरोरंजन करते हुए आनंदित गीत प्रस्तुत किए अन्त में प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवम सभी बच्चों को टॉफी, विस्किट्स, कलम, कॉपी, पेंसिल, इरेजर, सार्पनर आदि संप्रेम भेट के रूप में दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »