रांची/पटना/नयी दिल्ली/ मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक और दक्षिण प्रायद्वीप में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है।
भारत मौसम विभाग विज्ञान विभाग ने पूरे देश में फरवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है। 31 जनवरी की दोपहर से ही उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बुधवार को हिमपात से सामान्य जनजीवन बाधित रहा। बुधवार को हिमाचल प्रदेश के दुर्गम एवं अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में साल की पहली भारी बर्फबारी के कारण सामान्य जनजीवन बाधित हुआ और चार राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 134 सड़कों को बंद करना पड़ा।
एक फरवरी के लिए हिमाचल के पांच जिलों -शिमला, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल और स्पीति में भारी हिमपात और बारिश की ओरेंज चेतावनी जारी की है। स्थानीय मौसम कार्यालय के मुताबिक मंगलवार रात से रुक-रुक कर बर्फबारी जारी है एवं आगे भी यह सिलसिला कायम रहने की संभावना है। कार्यालय ने संभावना एक फरवरी को पांच जिलों शिमला, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी और बारिश की ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की है।
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर ऊपरी इलाकों में फिर बर्फबारी हुई, मैदानी हिस्सों में बारिश हुई। स्थानीय मौसम कार्यालय ने जम्मू कश्मीर के छह जिलों पुंछ, बारामूला, बांदीपुरा, कुपवाड़ा, डोडा और गांदरबल के लिए हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की है।
उत्तराखंड मौसम विभाग ने बुधवार को अगले 24 घंटे के लिए राज्य के पर्वतीय इलाकों में कुछ हिस्सों में भारी बारिश, हिमपात और गरज के साथ छीटें पड़ने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने फरवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।
आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हल्की बारिश की संभावना है। दो फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ का अनुमान है जिससे दिल्ली के मौसम में संभावित बदलाव आएगा। चार और पांच फरवरी के बाद घना कोहरा कम होगा और मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। सुबह और शाम घना कोहरा बना रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण तीन फरवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण तीन फरवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र जैसे जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी वर्षाध्बर्फबारी की गतिविधि देखी जा रही है।
आईएमडी के अनुसार पूर्वोत्तर, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक और दक्षिण प्रायद्वीप में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। इसके अनुसार देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम, पश्चिम मध्य, उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में फरवरी में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान लगाया है। विभाग ने बताया कि प्रायद्वीपीय भारत के ज्यादातर हिस्सों और पूर्व-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य और सामान्य से कम रहने का अनुमान है. फरवरी के दौरान मध्य भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम शीत लहर वाले दिन होने की संभावना है।
उत्तर भारत में दिसंबर और जनवरी में सामान्य से अधिक शुष्क मौसम के बाद फरवरी में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। भारत में फरवरी के दौरान सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। पूरे देश में फरवरी के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार पूर्वोत्तर, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक और दक्षिण प्रायद्वीप में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बुधवार शाम से 24 घंटे की अवधि के दौरान उत्तराखंड की पहाड़ियों में कहीं-कहीं भारी बारिश, बर्फवारी एवं आंधी-तूफान का पीला अलर्ट जारी किया है। बर्फवारी से पहाड़ों में सड़कें और राजमार्ग बाधित हो सकते हैं तथा बिजली की आपूर्ति ठप हो सकती है। इस दौरान भूस्खलन की संभावना जताते हुये विभाग ने लोगों से सावधान रहने के लिये कहा है। मौसम विभाग ने 2500 मीटर या उससे अधिक की उंचाई पर कुछ स्थानों पर हिमपात एवं निचले इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में कई जगह हल्की बारिश हुई. तीन-चार फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
इधर बिहार के 4 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट जरी किया गया है। यही नहीं मौसम विभाग ने एक फरवरी यानी आज बारिश भी संभावना भी जताई है। कुछ स्थानों पर बारिश हो भी ही है।
बिहार के मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। इस बीच पटना मौसम विभाग ने आज मंगलवार को प्रदेश के चार जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं एक फरवरी से बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज (30 जनवरी) और कल (31 जनवरी) के मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। आज-कल में बारिश की संभावना भी नहीं है। सुबह और शाम में ठंड जारी रहेगी. दिन में कुहासे का असर कम देखने को मिलेगा, लेकिन उत्तर बिहार के हिमालयी क्षेत्र से सटे पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर में पर घना कुहासा जारी रहेगा।