पटना/ डेहरी आन सोन/ बिहार में रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद का तीन दिवसीय अधिवेशन प्रारंभ हुआ। यह 12वां महाधिवेशन है। सोमवार को प्रारंभ हुए अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों 1200 इतिहासविद ने भाग लिया।
विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में शनिवार को यह जानकारी अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन सह मंत्री संजय मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि खुशी की बात है कि बिहार में पहली बार राष्ट्रीय महाधिवेशन व संगोष्ठी की मेजबानी का मौका इस विश्विद्यालय को मिला है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद व अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना द्वारा इसका आयोजन किया जाएगा ।राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय होगा श् स्व श्,स्वतंत्रता और प्रतिरोधरूअतीत से वर्तमान तक श्है ।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे ।विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय,फिल्म निदेशक डॉ चन्द्र प्रकाश द्विवेदी व आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश सोनी मौजूद रहेंगे ।स्वागत कुलाधिपति व पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह स्वागत भाषण देगें।
अध्यक्षता अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर देवी प्रसाद सिंह करेंगे। 28 दिसम्बर तक चलने वाले इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न भागों से आए हुए विद्वान अपने अपने शोध प्रस्तुत करेंगे तथा विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।