बांगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हिंसा रोकने को कूटनीतिक प्रयास करे केन्द्र सरकार : CPI

बांगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हिंसा रोकने को कूटनीतिक प्रयास करे केन्द्र सरकार : CPI

नई दिल्ली/लखनऊ/ बांग्लादेश की हालिया घटना पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने संज्ञान लेते हुए केन्द्र सरकार को वहां कूटनीतिक हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. गिरीश ने बांगलादेश के अल्पसंख्यकों पर हिंसा के बहाने भारत के अल्पसंख्यकों के प्रति हिंसा भड़काने के प्रयासों पर अपने बयान में कहा है कि इससे भारत का माहौल भी बिगड़गा। इसके लिए भारत को बांग्लादेश में कूटनीतिक प्रयास तेज कर देनी चाहिए।

कामरेड गिरीश ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आरक्षण जैसे सवालों से आम जनता खासकर छात्र- युवाओं में व्याप्त आक्रोश को हथियार बना कर निहितस्वार्थी आंतरिक और बाह्य शक्तियों ने बांग्लादेश की लोकतान्त्रिक सरकार को न केवल अपदस्थ कर दिया अपितु वहाँ की पूर्व प्रधानमंत्री को देश छोड़ने को मजबूर कर दिया। सड़कों पर हिंसा, अराजकता और दबाव की राजनीति का दौर अभी भी जारी है।

उन्होंने कहा, इस व्यापक उथल पुथल के बीच वहाँ अल्पसंख्यकों पर जान माल के हमले और उनके धर्मस्थलों को हानि पहुंचाने की दुखद खबरें आती आ रही है। हम उसको कतई उचित नहीं ठहरा सकते और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उसकी निंदा की है। साथ ही वहाँ से आ रही वे खबरें सुकून देने वाली हैं कि वहाँ के अल्पसंख्यकों के जीवन संपत्ति और धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए आंदोलनकारी छात्र और नागरिक भी सामने आए हैं।

गिरीश ने कहा लेकिन हिंसा की इन खबरों पर भारत सरकार को जो रुख अपनाना चाहिए वो उसने नहीं ही अपनाया। उसे वहाँ की आर्मी और अन्तरिम सरकार को आगाह करना चाहिए था कि वह वहाँ के अल्पसंख्यकों पर हिंसा को तत्काल रोके। पर दुर्भाग्यवश ऐसा देखने को नहीं मिला। यहाँ उल्लेखनीय है कि अन्तरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने बयान दिया कि आन्दोलकारी हिंसा रोकें। पर अभी तक इसका कोई प्रभाव दिखाई नहीं दियाहै।

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक प्रयास करने के बजाय शासक दल भाजपा, और उसके द्वारा पोषित अन्य समूहों ने भारत में बांग्लादेशियों के नाम पर अल्पसंख्यकों के प्रति हिंसक अभियान छेड़ दिया है। अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करने के बजाय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार उकसावेपूर्ण बयान दे रहे हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि कई जगह कथित हिंदूवादी संगठनों ने अल्पसंख्यकों पर हमले बोल दिये हैं।

साम्यवादी नेता डॉ. गिरीश ने कहा, उदाहरण के तौर पर गाजियाबाद में एक समूह ने एक झुग्गी झौंपड़ियों वाली आबादी पर हमला बोला और मकानों में आग लगा दी। वहाँ रहने वाले निवासियों को बंगलादेशी बता कर पीटा और लूटा। जबकि वे सब शाहजहाँपुर के रहने वाले थे। अलीगढ़ में भी एक कथित सेना ने जुलूस निकाला और पुलिस को तींन दिन्न में बांग्लादेशियों को हटाने , नहीं तो अंजाम भुगतने का अल्टीमेटम दे दिया है। अब इसकी गाज किस आबादी पर गिरेगी कहा नहीं जा सकता।

जिम्मेदार पदों पर बैठे भाजपाइयों द्वारा उकसावे की कार्यवाहियाँ न रोकीं गईं और पुलिस प्रशासन ने हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़े कदम न उठाए तो नाहक ही बांग्लादेश के हालातों की आग में हम झुलस जाएँगे। अतएव भाजपा और उसकी सरकार को जनता की आँखों में धूल झौंकने के बजाय बांग्लादेश में किसी के भी प्रति हो रही हिंसा को रोके जाने के लिए सख्त कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए और भारत में इसका लाभ उठाने से बाज आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »