नयी दिल्ली/ मेक्सिको की संसद में सुनवाई के दौरान दो गैर इंसानी जीव के शव पेश किए गए हैं। इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह शव एलियन का है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। इसे लेकर लोगों ने हैरत और अविश्वास जताया है।
कथित एलियन ममियों को बीते मंगलवार को संसद में दिखाया गया। यह पहली बार है जब मेक्सिको की संसद ने आधिकारिक रूप से धरती के बाहर जीवन की संभावना पर चर्चा की है। भूरे रंग के कथित शवों के चेहरे काफी हद तक इंसानों जैसे ही दिख रहे हैं। विज्ञान के लिए यह गुत्थी सुलझाना आसाना नहीं बताया जा रहा है।
इन ममियों को जाइम माउसान नाम के एक विवादित मेक्सिकन पत्रकार और रिसर्चर ने 2017 में पेरू से खोज निकालने का दावा किया है। माउसान ने संसद सत्र के दौरान कहा, ‘‘ये इंसान नहीं हैं। हम इन्हें धरती से बाहर का नहीं कह सकते क्योंकि हमें पता नहीं है।’’ मुसान को सत्ताधारी दल के सांसद सर्जियो गुतियेरेज ने संसद में बुलाया था। उन्होंने इस कार्यक्रम को लोगों के हित में बताया है।
माउसान ने नेशनल ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी ऑफ मेक्सिको की कार्बन डेटिंग एनालिसिस का हवाला देते हुए कहा है कि ये शव करीब 1000 साल पुराने हैं। यूनिवर्सिटी के फिजिक्स इंस्टिट्यूट ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि उसने उम्र का पता लगाने के लिए टेस्ट किए हैं। हालांकि जानकार बताते हैंकि इनकी उत्पत्ति के बारे में कोई टेस्ट नहीं किया गया है।
संसद में सुनवाई के दौरान गुतियेरेज ने इस मामले पर बोलने वालों को सच बोलने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मुसान ने इस सत्र को बुलाने का अनुरोध किया था। उनका कहना है कि अमेरिकी संसदीय समिति को जुलाई में एक पूर्व खुफिया अधिकारी ने कहा था ब्रह्मांड में इंसान अकेला नहीं है और अमेरिकी अधिकारी सबूतों को छिपा रहे हैं।
इसी साल मई में अमेरिकी स्पेस एजेंसी, नासा ने इस मुद्दे पर पहली सार्वजनिक बैठक की थी और दावा किया था कि अनआइडेंटिफाइड एनॉमेलस फेनोमिना यानी यूएपी की उत्पत्ति पर वैज्ञानिक नजरिए से रोशनी डालने का अनुरोध किया गया है। मैक्सिकन संसद में प्रस्तुत कथित एलियन के शव पर नासा ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की है।
मेक्सिको की संसद में इस सुनवाई को लेकर एक तरफ जहां लोगों में हैरानी और उत्सुकता है वहीं इसका खूब मजाक भी उड़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर डाली गई कई पोस्टों में लोग सिनेमा के एलियन किरदारों की तस्वीर लगा कर इसका मजाक उड़ा रहे हैं।
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कुछ लोगों ने संसद में सुनवाई के वीडियो भी शेयर किए हैं और उसके साथ लिखा है, ‘‘मंगल ग्रहवासी आ गए हैं।’’