फिल्मी सितारे/ पब्लिक की चाहत के लिए पब्लिसिटी करती है पूजा हेगड़े

फिल्मी सितारे/ पब्लिक की चाहत के लिए पब्लिसिटी करती है पूजा हेगड़े

सुभाष शिरढोनकर

पूजा बड़े बजट की तेलुगू एक्शन फिल्म ‘गुंटूर करम’ कर रही हैं। इसके अलावा वो महेश बाबू की अगली फिल्म में भी नजर आएगी। लव ट्रायएंगल पर आधारित इस फिल्म में संयुक्ता मेनन भी है।

पिछले दिनों खबर आई कि बजरंगी भाईजान (2015) के सीक्वेल ‘पवन पुत्र भाईजान’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ के सीक्वेल में पूजा हेगड़े ने करीना कपूर का पत्ता काट दिया है।

करीना के फैंस इस खबर को ख्याली पुलाव बता रहे हैं। उनका तर्क है कि जब अभी कोई स्क्रिप्ट ही नहीं है तो करीना को कैसे रिप्लेस किया जा सकता है? लगता यही है कि इन खबरों में सच्चाई कम है और पूजा के कैरियर को को हाइप देने के लिए बाकायदा यह गेम खेला जा रहा है।

अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में काम कर चुकी पूजा हेगड़े ने कालेज के जमाने में फैशन मॉडलिंग शुरू की और आगे चलकर उनका यह शौक अभिनय में आने का कारण बना।

2010 में श्मिस यूनिवर्स इंडियाश् में सैकेंड रनरअप रह चुकी पूजा हेगड़े मुख्यतरू तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस है लेकिन बात चाहे साउथ की और या फिर हिंदी फिल्म जगत की, पूजा का फिल्म सफर दोनों ही जगह कुछ खास नहीं रहा।

तमिल और तेलुगु भाषा की कुछ फिल्में करने के बाद पूजा हेगड़े ने फिल्म ‘मोहनजोदारो’ (2016) से हिन्दी फिल्मों में डेब्यू किया। स्वभाव से शांत और हंसमुख पूजा को जब आशुतोष गोवारिकर जैसे फिल्म मेकर और ऋतिक रोशन जैसे स्टार के साथ काम करने का मौका मिला तो वह बहुत उत्साहित थी लेकिन उनकी यह फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लाप हुई कि हर कोई हक्का बक्का रह गया।

‘हाउसफुल 4’ (2019) को यदि अपवाद मान लिया जाये तो तमिल और हिंदी में बनी ‘राधेश्याम’ (2022) जिसमें पूजा प्रभास के अपोजिट थी, रणवीर सिंह के अपोजिट रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ (2022) और इस साल प्रदर्शित ‘किसी का भाई किसी का जान’ (2023) जिसमें वह सलमान के अपोजिट थीं, इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस के लिए करिशमाई साबित नहीं हो सकी।

ऐसे में स्वाभाविक रूप से हिंदी सिने जगत के मेकर्स ने पूजा से मुंह फेर लिया और मुंबई में टिके रहने के लिए पूजा को जोड़ तोड़ का सहारा लेना पड़ा। लोगों का ख्याल है कि ‘पवन पुत्र भाईजान’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ के सीक्वेल में पूजा हेगड़े व्दारा करीना कपूर को रिप्लेस करने की खबर उसी प्लान्ड प्लानिंग का नतीजा है।

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के दौरान जिस तरह से पूजा हेगड़े के पीआर सिस्टम के कारण पूजा का नाम सलमान से जोड़ा गया, उसे लेकर भी सलमान पूजा से खुश नहीं हैं हालांकि सलमान की नाराजगी को देखते हुए बाद में पूजा को बयान देना पड़ा कि वह सिंगल हैं और उन्हें अकेले रहना पसंद है क्योंकि फिलहाल वह अपना सारा ध्यान अपने केरियर पर दे रही हैं।

पूजा हेगड़े ने सोचा तो यह था कि बॉलीवुड में कदम रखते ही वह दर्शकों के दिलों में जगह बना लेंगी लेकिन ‘मोहनजोदारो’ (2016) के सात साल बाद भी उनका वह सपना पूरा नहीं हो सका है। एक हिट के लिए उनका इंतजार हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »