रांची/ साहेबगंज/ गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों का बलिदान भारत व सनातन धर्मावलंबियों के लिए गर्व की बात है। उनके पुत्र अजीत सिंह, जोरावर सिंह, जुझार सिंह एवं फतेह सिंह ने हंसते हंसते मृत्यु को स्वीकार कर लिया। चारों भाइयों ने मुगलों के द्वारा लाख यातनाएं दिए जाने के बाद भी धर्म परिवर्तन को स्वीकार नहीं किया। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कही।
यादव ने कहा कि देश के यशस्वी तपस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे वीर बालकों की शहादत को नमन करते हुए पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा 2022 में की। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज मैं इस वीर बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं पाक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रहा हूं।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पाकुड़ में आयोजित वीर बाल दिवस 2022 के मौके पर बच्चों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज ऐसे वीर बालकों को वामपंथी इतिहासकारों ने इतिहास में जगह नहीं दी। जिन राष्ट्रीय विचारधारा के लोगों का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान था, उन्हें दरकिनार किया गया। जबकि ऐसे बालकों की जीवनी, वीरता, शहादत बच्चों के संस्कारों, धर्म व राष्ट्र के प्रति समर्पण जैसे गुणों के विकास लिए जानना आवश्यक है।
इस मौके पर इन बालकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही बच्चों द्वारा विविध विषयों पर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई और पाक कला प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, विद्यालय संरक्षक संजय टिबड़ीवाल, विभाग सह प्रमुख रमेश जी,सचिव विजय शंकर सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष उदय लखमानी, अनूप कु. सिन्हा, दिलीप कुमार घोष, भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे, बीजेपी किसान मोर्चा संथाल परगना प्रभारी आनंद मोदी, सबरी माला, राजेंद्र महतो, विद्यालय परिवार के शिक्षक, शिक्षिका सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन प्रधानाध्यापक राजेंद्र जी किया।