हमास का बड़ा बयान, ‘फिलिस्तीन के गाजा में जो हुआ उसकी कल्पना नहीं थी’

हमास का बड़ा बयान, ‘फिलिस्तीन के गाजा में जो हुआ उसकी कल्पना नहीं थी’

नयी दिल्ली/ हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने अधिकारिक बयान में का कहा कि अगर उन्हें पता होता कि 7 अक्टूबर के हमलों के कारण गाजा में इतना विनाश होने वाला है, तो वह कभी भी इसके लिए सहमत नहीं होते। कतर स्थित हमास के विदेश संबंध कार्यालय के प्रमुख मूसा अबू मरजौक ने स्वीकारा कि गाजा में जो विनाश हुआ वह अप्रत्याशित है।

इजरायल के एक प्रतिष्ठित अखबार के मुताबिक मरजौक ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘जहां तक मेरा सवाल है… जो हुआ अगर उसके होने की उम्मीद होती, तो 7 अक्टूबर नहीं होता।’ हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मरजौक के विचार से हमास के अन्य नेता कितने सहमत हैं।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला करके 251 इजरालियों को बंधक बना लिया था। उस लड़ाई में लगभग 1,200 लोगों को मार डाले गए थे। इसके बाद से हमास और इजरायल में भयान लड़ाई प्रारंभ हो गयी थी। इजरायल के हमले में हजारों फिलिस्तीनी मारे गए। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजरायल के हमलों से गाजा की लगभग दो-तिहाई इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई।

मरजौक ने यह भी दावा किया कि उन्हें 7 अक्टूबर हमले की विशिष्ट योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी।

मरजौक ने कहा कि इजरायल के खिलाफ युद्ध में हमास का बच जाना अपने आप में एक तरह की जीत है। हालांकि यह भी स्वीकार नहीं किया जा सकता कि हमास जीत गया है, विशेष रूप से यह देखते हुए कि इज़रायल ने गाजा पर कितना बड़ा हमला किया ।

रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने बाद में अपने टेलीग्राम चौनल पर मरजौक के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने उनके शब्दों को श्संदर्भ से हटकरश् लिया। आतंकवादी संगठन ने कहा कि इंटरव्यू कई दिन पहले आयोजित किया गया था और प्रकाशित बयान श्उनके जवाबों की पूरी सामग्री को नहीं दर्शाते हैं।श्

हमास के नेता डॉ. अबू मरज़ौक ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि 7 अक्टूबर का ऑपरेशन हमारे लोगों के प्रतिरोध करने के अधिकार और घेराबंदी, कब्ज़े और बस्तियों को अस्वीकार करने की अभिव्यक्ति थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »