मुझे अपने पुरस्कारों की बिलकुल ही चिंता नहीं है : सलमान खान

मुझे अपने पुरस्कारों की बिलकुल ही चिंता नहीं है : सलमान खान

सुभाष शिरढोनकर

सलमान खान, अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ गैंगस्टर क्राइम ड्रामा ’अंतिमः द फाइनल ट्रुथ’ में एक सिख पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे जबकि आयुष शर्मा एक युवा गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी आयुष के मराठी गैंगस्टर वाले किरदार के इर्द गिर्द ही घूमती नजर आएगी। सलमान का सिर्फ एक सपोर्टिग रोल होगा।

प्रस्तुत हैं सलमान खान के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश

कहा जा रहा है कि आप सिर्फ अपने बहनोई आयुष शर्मा के कैरियर को सपोर्ट देने के लिए ’अंतिमः द फाइनल ट्रुथ’ में एक महत्त्वहीन किरदार कर रहे हैं?

मुझे लगता है कि आयुष अपने बलबूते अपनी एक पहचान बना चुका है और उसे किसी सपोर्ट की जरूरत नहीं है। फिल्म में मेरा जो किरदार है, वह छोटा अवश्य है लेकिन सच पूछा जाए तो ऐसा किरदार मैंने अब तक नहीं किया है।

पिछली फिल्म ’राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई’ में आपने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया लेकिन फिल्म को ऑडियंस का ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला?

जब हमने यह फिल्म शुरू की तो हमारी प्राथमिकता इस बात को लेकर थी कि फिल्म का पुलिस ऑफिसर ’दबंग’ वाले पुलिस ऑफिसर से बिलकुल अलग हो और निश्चित ही इसमें हम सफल साबित हुए हैं।

राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई’ में बहुत कम अवसरों पर आप हंसी मजाक करते नजर आए। फिल्म मंें रोमांटिक एंगल भी काफी वीक था। कहीं यह वजह तो नहीं कि फिल्म में ऑडियंस ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली ?

दरअसल ’राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई’ एक कोरियन फिल्म आउटलॉज का हिंदी रीमेक थी। पिछले कुछ समय से हमारी इंडस्ट्री में कोरियन फिल्मों के रीमेक बहुत संख्या में बन रहे हैं। हमने भी कोशिश की और हमें लगता है कि हम दूसरों के मुकाबले ज्यादा कामयाब हुए हैं। हमारी मजबूरी यह थी कि हम मूल फिल्म से अलग नहीं जा सकते थे।

आपने, अब तक कभी भी बतौर लीड एक्टर, धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम नहीं किया। इसके अलावा आप कभी रिलायंस प्रोडक्शंस और वायाकॉम मोशन पिक्चर्स जैसे प्रोडक्शन बैनर्स की फिल्मों में भी नजर नहीं आए। क्या इसकी कोई खास वजह रही?

मैंने धर्मा प्रोडक्शन की दो फिल्मों में कैमियो किए हैं। मैं मानता हूं कि शाहरूख की तरह करण जौहर के साथ मेरी अधिक घनिष्टता नहीं है लेकिन इसके बावजूद उनके साथ मेरे काफी अच्छे रिलेशन हैं। जहां तक और दूसरे प्रोडक्शन हाउस की बात है, मुझे उनकी ओर से कोई ऑफर नहीं मिला इसलिए उनकी फिल्मों में नजर नहीं आ सका।

आपने सतीश कौशिक के निर्देशन में ’तेरे नाम’ की थी। वह आपके कैरियर की एक ट्रेंड सेटर फिल्म थी। उसने देश के कई सेंटर्स पर रिकार्ड तोड़ बिजनेस किया था। अब सुनने में आ रहा है कि सतीश कौशिक इसका सीक्वल बनाने जा रहे हैं ?

हां, यह सच है । यह सीक्वल वहीं से शुरू होगा जहां पर ’तेरे नाम’ खत्म हुई थी। सतीश पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे लेकिन अब जल्दी ही इसकी योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

यशराज फिल्म्स के साथ आपकी ’टाइगर’ और ’टाइगर जिंदा है’ ने रिकार्ड तोड़ बिजनेस किया था। अब तक आप यशराज से 100 करोड़ की फीस लेते आए हैं लेकिन कहा जा रहा है कि इस फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग के लिए आपने अपनी प्रचलित फीस से बहुत ज्यादा फीस चार्ज की है ?

मैं सच कहता हूं कि ’टाइगर 3’ के लिए मैं यशराज से एक पैसा भी नहीं ले रहा हूं। इस बार मेरी फीस इस बात पर निर्भर करेगी कि फिल्म ने मुनाफा कितना बनाया है। लेकिन ’टाइगर 3’ का ओवर ऑल बजट काफी अधिक है। ऐसे में अधिक मुनाफे की गुंजाइश कम ही बचती है।बिलकुल, यह किसी बॉलीवुड फिल्म की अब तक की सबसे अधिक लागत वाली फिल्म होगी लेकिन इस बारे में आदित्य चोपड़ा पहले ही साफ कर चुके हैं कि, उन्हें खर्चे की कतई परवाह नहीं। बस वह एक वर्ल्ड क्लास फिल्म बनाना चाहते हैं। मैं भी चाहता हूं कि यह एक वर्ल्ड क्लास फिल्म बने और इसके लिए मुझे भी अपनी प्राइज की कोई चिंता नहीं है।

(अदिति)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »