चंडीगढ़/ हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुधा भारद्वाज ने पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह प्रकरण पर हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री सीआईडी के माध्यम से महिला कोच की रेकी करवाने की बजाए संदीप सिंह को बर्खास्त करें। आज यहां जारी एक बयान में सुधा भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने सभी जिम्मेदारियों से भागते हुए विधानसभा में यौन उत्पीडऩ के आरोपी संदीप सिंह को बचाने का बयान दे चुके हैं।
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सार्वजनिक हुई चार्जशीट ने इस केस की सच्चाई को बयान कर दिया है। हरियाणा सरकार ने जब इंसाफ नहीं दिया तो मजबूर होकर पीडि़त महिला को मीडिया के माध्यम से अपने साथ हुआ घटनाक्रम जनता को बताना पड़ा।
अब भी मुख्यमंत्री के इशारे पर सीआईडी के कर्मचारी महिला की रेकी कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस मामले का आरोपी खुलेआम पुलिस की सुरक्षा में घूम रहा है। मनोहर राज में पीडि़ता अपनी जान बचाती घूम रही है और आरोपी सरकारी सुख का लाभ ले रहा है।
सुधा भारद्वाज ने कहा कि महिला कोच को तुरंत प्रभाव से पुलिस की सुरक्षा प्रदान करते हुए उसकी सीआईडी द्वारा की जा रही रेकी को बंद किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संदीप सिंह को बचाकर सीएम ने यह साबित कर दिया है कि सरकार हरियाणा की बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को संरक्षण दे रही है।