श्रीनगर/ जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने सोमवार को एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं। दरअसल, दोनों आतंकवादी आतंकी संगठन द रेजिसटेंस फ्रंट के थे। यह संगठन लश्कर का ही एक सैन्य विंग है।
पुलिस को एनकाउंटर वाली जगह से हथियार भी बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक, जो आतंकी मारे गए हैं उनमें से एक अब्बास शेख है जो लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर और टीआरएफ का स्वघोषित मुखिया था। दूसरा आतंकी साकिब मंजूर था, जो कि अब्बास शेख का डेप्युटी था। दोनों आतंकी श्रीनगर के आलूची बाग में मारे गए।
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि सोपोर इलाके के पेठसीर में आतंकी छुपे हैं, जिसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं आई है।