तिरुवनंतपुरम/ केरल में कचरा प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करने पर संशोधित कानूनों के तहत अब अधिकतम 50,000 रुपये का जुर्माना तथा एक साल तक की कैद का प्रावधान किया गया है।
यह कदम ‘कचरा मुक्त केरल’ अभियान के तहत उठाया गया है। सरकार की ओर से यह घाषण किया गया है कि प्रदेश को कचरा मुक्त करना है। इस अभियान में प्रदेश के प्रत्येक नागरिकों को सहयोग करना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर कठोर काईवाई की जा सकती है। प्रदेश सरकार की ओर से यह भी बताया गया है कि यदि कोई उक्त नियम का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ एक वर्ष तक की सजा का प्रवधान किया गया है।