नरेंन्द्र देवांगन
सुरेखा को ऑफिस जाने में देर हो रही थी, उस पर से मौसम की दोहरी मार। कभी तेज धूप तो कभी बूंदा-बांदी। नहाकर निकलने पर भी पसीने से पूरा बदन भीग रहा था। कैसे पसीना पोंछे, कैसे छाता संभाले और कैसे बैग संभाले। झुंझलाहट बढ़ती जा रही थी।
बस, थोड़े पैसे और मोबाइल ही तो हैं पर्स में। एक जेब होती तो कितनी परेशानी से बचा जा सकता था। लौटते समय वह अपनी पहचान के बुटीक मेें गई और अपनी समस्या का खूबसूरत समाधान ड्रेस डिजाइनर के सामने रखा। पहले तो वह भी सोच में पड़ गई, फिर इस सुंदर सुझाव पर उसने एक दिन में ही जेब वाली सलवार सिल दी। अब सुरेखा प्रसन्न थी। ऑफिस आने-जाने मंे उसे बड़े पर्स का बोझ नहीं उठाना पड़ रहा था।
सचमुच बहुत आरामदायक है जेब वाली सलवार। अब आप जब भी नया सूट सिलवाएं, जेब अवश्य डलवा लें, क्योंकि इसके अनेक फायदे हैं।
‘‘सलवार में जेब रहने से मोबाइल रखना आसान हो जाता है।
घर से निकलते वक्त आप कुछ पैसे साथ रख सकती हैं।
मॉर्निंग वाक करते समय आप हाथ तेजी से हिला डुला सकती हैं, क्योंकि आपकी जेब में मोबाइल सुरक्षित रहता है।
टूर पर जाते वक्त सामान के साथ पर्स उठाना भारी लगता है पर मजबूरी है, पैसे, टिकट और
मोबाइल कहां रखें? सलवार की जेब आपको ऐसे में काफी राहत देगी। छोटे से पर्स में टिकट और पैसे रखकर सलवार की जेब के हवाले कर निश्ंिचत हो सफर का आनंद लें।
कड़कती ठंड में बिना दस्ताने के हाथ अकड़ने लगता है। ऐसे में सलवार की जेब में अपना हाथ डाल आराम से बाहर घूमते हुए हाथ गरम रख सकती हैं।
छोटे बच्चों को गोद में लेकर चलने और पर्स पकड़ने में बहुत परेशानी होती है। जब बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास जाएं, ऐसे में भी सलवार की जेब आपके पैसे, मोबाइल और डॉक्टर की पर्ची अपने अंदर रख आपको राहत देगी।
ऑफिस या मार्केट जाते वक्त मोबाइल और पैसे जेब में रखकर आप आराम से जा सकती हैं।
बच्चों को बस स्टैंड पर छोड़ते या लाते समय बहुत बड़ी समस्या रहती है, बच्चों का बैग, पानी की बोतल और छाता पकड़ना। ऐसे में मोबाइल और कुछ पैसों के लिए पर्स उठाना ही पड़ता है। सोचिए सलवार की जेब आपको कितनी राहत देगी।
जेब वाली सलवार सिर्फ राहत ही नहीं देती बल्कि स्मार्ट लुक भी देती है और आप चुस्त-दुरूस्त नजर आती हैं।
आप कोई भी सलवार सिलवाएं, पटियाला, चूड़ीदार या सिंपल, सभी में सुविधाजनक जेब डलवा सकती हैं।’’
तो देर किस बात की, आप स्वयं सिल लीजिए या टेलर से जेब वाली सलवार सिला लीजिए और नए लुक में नजर आइए। यह ऐसी सुविधाजनक सलवार है जिसमें उम्र की कोई सीमा नहीं।
(उर्वशी)