रूपा तिर्की का मामला लेकर मां पहुंची राज्यपाल के पास, जताई मृत्यु से पहले बलात्कार की आशंका

रूपा तिर्की का मामला लेकर मां पहुंची राज्यपाल के पास, जताई मृत्यु से पहले बलात्कार की आशंका

रांची/ झारखंड भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर स्व. रूपा तिर्की के परिजनों को लेकर बीते कल राजभवन पहुंची और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान रूपा की मां पद्मावती उराइन ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपी जिसमें उन्होंने न केवल रूपा के हत्या का आरोप लगाया अपितु उसके साथ बलात्कार की आशंका जताई है। उराइन ने इस संवेदनशील मामले के लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराने की मांग की।

ज्ञापन देते हुए स्व रूपा तिर्की की मां पद्मावती उराइन ने कहा कि मेरी बेटी स्वर्गीय रूपा तिर्की जो साहिबगंज जिला में महिला थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थी, उसकी हत्या 3 मई 2021 को उसके सरकारी आवास में कर दी गयी। चूंकि साहेबगंज पूलिस प्रशासन शुरू से ही उक्त हत्याकांड को आत्महत्या घोषित करने में लगी हुई है, इसलिए मैंने बेटी की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की। किंतु पुलिस- प्रशासन ने बेटी के हत्यारों को पकड़ने के बजाय बेटी के चरित्र पर ही सवालिया निशान लगा इसे आत्महत्या का रूप दे दिया स आगे उन्होने कहा कि हद तो अब ये हो गई है कि पुलिस ने मेरे पति अर्थात रूपा के पिता को ही हत्या का आरोपी बना दिया है तथा बेटी की हत्या के असली आरोपियों को बचाने में लगी हुई है।

आगे उन्होंने कहा कि साहेबगंज पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू से ही लापरवाही बरती जा रही है, जिसका नतीजा यह है कि ’मेरी बेटी रुपा के पार्थिव शरीर का जब पोस्टमार्टम किया गया तो बिसरा तक सुरक्षित नहीं रखा गया’ और ’न ही मेडिकल कॉलेज में एक्सपर्ट के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया’। कमरे में जब उसका शव हमने देखा था उस वक्त उसके नाक से झाग भी निकल रहे थे, जिससे हमें संदेह है कि उसे जहर भी दिया गया था। और उसके साथ मारपीट भी की गई थी, जिसके निशान उस वक्त उसके शरीर पर साफ साफ दिखाई पड़ रहे थे। गले पर भी दो रस्सी के निशान थे, जिसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नजरअंदाज किया गया है।

उन्होंने कहा कि मेरी बेटी के गुप्तांग से अत्यधिक रक्त श्राव (हेवी ब्लीडिंग) का होना भी संदेह पैदा करता है कि ’कहीं मेरी बेटी के साथ सामुहिक दुष्कर्म तो नहीं हुए हैं?’ चूंकि मेरी बेटी का अंतिम संस्कार 5 मई 2021को हुई थी।और अब 45 दिन हो चुके हैं, अगर जल्द ही रिपोस्टमार्टम नहीं हुआ तो सारे सबुत खत्म हो जाएंगे।इस मौके पर रूपा के पिता देवानंद उराँव,बहन निर्मला तिर्की,मौसा प्रेम तिर्की,तीर्थ नाथ आकाश, सामाजिक कार्यकर्ता कुदरसी मुंडा,मंजुलता उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »