पास-पड़ोस/ अलकायदा का प्रमुख सदस्य पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार

पास-पड़ोस/ अलकायदा का प्रमुख सदस्य पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार

नयी दिल्ली/ पाकिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अलकायदा के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है। उक्त चरमपंथी का ना अमीन उल हक बताया जा रहा है। अलकायदा के इस सदस्य को शुक्रवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी है।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है, क्योंकि विभाग ने विभिन्न खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर पंजाब प्रांत में एक योजनाबद्ध अभियान के दौरान हक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हक 1996 से ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी था और उसने पूरे प्रांत में तोड़फोड़ की गतिविधियों की कथित तौर पर साजिश बनाई थी और वह महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और हस्तियों को निशाना बनाना चाहता था।

इसमें कहा गया है कि सीटीडी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अमीनुल हक का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। सीटीडी ने गिरफ्तार आतंकवादी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ के लिए उसे अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

हक का नाम संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी सूची में शामिल किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि हक की गिरफ्तारी पाकिस्तान और दुनियाभर में आतंकवाद से निपटने के लिए चलाये जा रहे अभियान के लिए एक बड़ी सफलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »