रांची/ अचानक कुछ राज्यों में हो रहे चुनाव प्रचार को छोड़ प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी आज सीधे रांची पहुंच रहे हैं। वैसे प्रधानमंत्री को 15 नवंबर को रांची पहुंचना था लेकिन प्रधानमंत्री आज रात रांची में ही रुकेंगे और कल यानी बुधवार को अमर शहीद बिरसा मुंडा के गांव खुंटी जिला स्थित ओलिहातु से कई जनकल्याणकारी योगनाओं की शुरूआत करेंगे।
रांची आगमन के बाद प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो करेंगे। वहीं 15 नवंबर को भगवान बिरसा की भूमि से 24 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी झारखंड के लिए 7200 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ भी करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंच रहे है। बुधवार को वे खूंटी में आयोजित एक कार्यक्रम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रवास पर झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बताया कि रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ता उनका 10 स्थानों पर स्वागत करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता कर्पूरी ठाकुर हिनू चैक, बिरसा चैक, हरमू चैक और रातू न्यू मार्केट चैक शामिल है।
रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रात्रि 8.00 बजे उतरेंगे। वहां से वे राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी हिनू चैक, बिरसा चैक, डीपीएस चैक, अरगोड़ा चैक, हरमू चैक, सहजानंद चैक, रातू रोड चैक होते हुए राजभवन जाएंगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से पीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह में अपने घरों के बाहर रंगोली भी बनाया जा रहा है।
सांसद संजय सेठ ने अपील की है कि लोग अपने-अपने घरों की छत पर और सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर मोबाइल का टॉर्च लाइट जलाकर प्रधानमंत्री को जोहार कहें। उन पर पुष्प वर्षा करें। सांसद संजय सेठ ने कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर भी दीपावली मनाएंगे।
प्रधानमंत्री बुधवार को बिरसा मुंडा की जन्मस्थली भी जाएंगे। जबकि खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड को कई सौगात करेंगे। प्रधानमंत्री ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के विकास के उद्देश्य से 24,000 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करेंगे। इसके अलावा ‘पीएम किसान योजना’ के तहत 18,000 करोड़ रुपये की 15वीं किस्त जारी करेंगे और राज्य में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।