पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ISIS के लिए धन एकत्र करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ISIS के लिए धन एकत्र करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार

नई दिल्ली/ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आतंकवादी संगठन ISIS के एक सक्रिय सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एनआईए के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। एनआईए के अधिकारी के मुताबिक आईएसआईएस का यह सक्रिय सदस्य वैश्विक आतंकवादी संगठन के लिए धनराशि एकत्र करने का काम करता था।

एनआईए के एक प्रवक्ता के मुताबिक मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले मोहसीन अहमद को शनिवार को तलाशी दल ने उसके बटला हाउस स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने आरोपी के आवासीय परिसरों में तलाशी ली और बाद में उसे आईएसआईएस की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया। एनआईए ने 25 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था।

एनआईए प्रवक्ता ने कहा, अहमद ISIS का एक कट्टरपंथी और सक्रिय सदस्य है। उसे भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आईएसआईएस के लिए धन एकत्र करने में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है। जानकार सूत्रों से मिली खबर में बताया गया है कि एनआईए इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Manish Kumar/Gautam Chaudhary

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »