चंडीगढ़/ अमृतसर/नयी दिल्ली/ केन्द्र सरकार द्वारा दबाव के बाद सरदार भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार हड़कत में दिख रही है। बीते दिन पंजाब पुलिस ने खालिसतान समर्थक पृथक्तावादी नेता सरदार अमृतपाल सिंह व उसके खारखू साथियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पंजाब पुलिस ने 78 खालिस्तानियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि बीते दिन अमृतपाल के आवास की भी तलाशी ली गयी। हालांकि पुलिस ने यह भी कहा है कि इस कार्रवाई में अमृतपाल फरार हो गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
बता दें कि विगत दिनों जब अमृतपाल और उसके समर्थकों ने पंजाब के अजनाला थाने पर धाबा बोला तो केन्द्र सरकार ने पंजाब में सीधी कार्रवाई की योजना बना ली। इसके बाद पंजाब सरकार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से हेदायत दी गयी कि अगर उनकी सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को ठीक नहीं कर सकती है तो केन्द्र सीधी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी। यही नहीं आनन-फानन में केन्द्र ने केन्द्रीय सुरक्षा बल की कई कंपनियां भी पंजाब के लिए रवाना कर दिया। इसके बाद भगवंत मान सरकार हड़कत में दिख रही है। हालांकि अभी भी अमृतपाल और उसके साथियों पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई आक्रामक नहीं है लेकिन केन्द्र के दबाव में मान सरकार बाध्य दिख रही है।
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश में जल्द बड़ा अभियान छेड़ेगी। अगर ऐसा नहीं करती है तो जहां एक ओर पंजाब सरकार अपने आप में अप्रासंगिक हो जाएगी वहीं उसके उपर फिर से प्रदेश में गवर्नर राज्य स्थापित करवाने का आरोप लगेगा।
अमृतपाल सिंह का पंजाब में अपना कोई खास वजूद नहीं है। उसके पीछे विदेशी शक्तियां काम कर रही है। साथ ही इस मामले में वे लोग अमृतपाल के साथ हैं जो विगत कई वर्षों से पंजाब में नशों के कारोबार कर रहे हैं। अमृतपाल के बारे में विधानसभा सत्र के दौरान चर्चा करते हुए कांग्रेस के नेता सरदार अमरिंदर सिंह राजाबडिंग ने कहा था कि पाकिस्तान के लाहौर में अमृतपाल को लाॅन्च करने की योजना बनाई गयी थी। कुछ जानकारों का तो यहां तक कहना है कि अमृतपाल को कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, दुबई, पाकिस्तान, कतर और तुर्की से सहयोग मिल रहा है। पंजाब में बैठकर वे लोग अमृतपाल को आधार प्रदान कर रहे हैं जो विगत लंबे समय से पंजाब को सुलगाने के फिराक में थे।