मुंबई/ नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश कम हुआ है। आईएमएफआई ने नवंबर महीने के आंकड़े जारी किए हैं। इस आंकड़ों में इस बात का खुलासा किया गया है। इन आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 76 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि एसआईपी खातों की संख्या 6 करोड़ के पार निकल गई है।
जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल निवेश 2258 करोड़ रुपये रहा है, जबकि अक्टूबर में ये आंकड़ा 9,390 करोड़ रुपये था, यानी महीने दर महीने के आधार पर इसमें 76 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ये फरवरी 2021 के बाद से सबसे कम है और लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि अक्टूबर में भी इक्विटी फंड्स में निवेश बहुत ज्यादा गिरा था, जब ये सितंबर में 14,100 करोड़ रुपये से गिरकर 9,390 करोड़ रुपये रहा था, यानी तकरीबन 33 परसेंट की गिरावट रही थी।
इसके उलट डेट फंड्स इनफ्लो 3,668.6 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले महीने 2,817 करोड़ रुपये का आउटफ्लो रहा था। पूरी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की बात करें जिसमें डेट और इक्विटी दोनों शामिल हैं, नवंबर में नेट इनफ्लो 13,263.6 करोड़ रुपये रहा है, जबकि अक्टूबर में 14,047 करोड़ रुपये का निवेश आया था, यानी निवेश में हल्की गिरावट देखने को मिली है।