भारतीय परिधानों में सलवार सूट की बात ही निराली

भारतीय परिधानों में सलवार सूट की बात ही निराली

सोनी मल्होत्रा

भारतीय परिधानों में जहां साड़ी की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता, वहीं सलवार कमीज भी अधिकतर भारतीय महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला सर्वाधिक लोकप्रिय व आरामदेह पहनावा है। सलवार कमीज एक ऐसा परिधान है जो हर उम्र की महिला चाहे वह बच्ची हो, युवा हो या वृद्धा, सभी पहनते हैं।

बदलते फैशन से यह परिधान भी अछूता नहीं रहा। छोटी व टाइट कमीजों से शुरू होकर यह फैशन धोती सलवार, पटियाला सलवार, ए लाइन, अम्ब्रेला कट, और न जाने विभिन्न स्टाइल से अब पहुंचा है चूड़ीदार और स्टेªट कमीज पर। इस परिधान की एक विशेषता यह भी है कि चाहे इन स्टाइलों का फैशन पुराना हो भी गया परन्तु फिर भी हर स्टाइल आज भी आपको देखने को मिल जाएगा। दिल्ली और बम्बई जैसे महानगरों में जहां हर स्त्राी डिजाइनर वस्त्रा पहनना पसंद करती है, वहां नित नए डिजाइन आते रहते हैं। हर स्त्राी कुछ नया पहनना चाहती है और डिजाइनर भी उनके इस नयेपन को कायम रखने के लिए थोड़े बदलाव से इस परिधान को नया रूप दे देते हैं जैसे कभी चूड़ीदार स्लीव देकर तो कभी मेगा स्लीव देकर।

चूड़ीदार में भी जब तक अधिक चूडि़यां न हों, तब तक उसमें वह रंग नहीं आ पाता। कमीज भी बड़ी-बड़ी चाकों वाली। आजकल घेरे वाले या विभिन्न पैनल वाली कमीज का फैशन कम हो गया है और स्टेªट कमीज का फैशन अधिक देखने को मिलता है। गर्मियों में कट स्लीव और मेगा स्लीव भी नवीनतम आकर्षण प्रदान करती है परन्तु फैशन की इस दौड़ में यह अवश्य ध्यान रखें कि आपको कौन सा डिजाइन सूट करेगा। डिजाइन या कट का चुनाव करते समय अपने फिगर की ओर ध्यान दें। अगर आप मोटी हैं तो बहुत अधिक घेरे वाला सूट पहनकर आप और मोटी नजर आएगी। बहुत अधिक टाइट फिटिंग वाली कमीज भी आपके मोटापे को छुपा नहीं पाएगी। आपके लिए सबसे सही है। ए लाइन जो आपके मोटापे को ढंकेगा और आपको स्लिम दिखाने का प्रयत्न करेगा। मोटी महिलाएं कमीज सिलवाते समय यह भी ध्यान दें कि कमीज की लंबाई भी अधिक हो।

अगर आप बहुत अधिक पतली हैं तो फिटिंग वाले वस्त्रा तो बिलकुल न पहनें और चूड़ीदार भी बिलकुल नहीं। ए लाइन, घेरे वाली कमीज भी आपको ठीक लगेगी परन्तु इतना अधिक घेरा ही न हो कि ऐसा लगे कि आपने वस्त्रा को नहीं, वस्त्रा ने आप को पहना हुआ है। अगर आप एक स्लिम, आकर्षक फिगर की स्वामिनी हैं तो आपको हर डिजाइन ठीक लगेगा परन्तु फिटिंग वाले कपड़े आपको और आकर्षक बनाएंगे। लंबे कद वाली महिलाएं न तो बहुत छोटी कमीज पहनें और न बहुत लम्बी। छोटे कद वाली महिलाएं सामान्य लम्बी कमीज पहनें। इससे वे थोड़ी लंबी नजर आएगी। बदलते फैशन के साथ आप भी बदलिए परन्तु यह बदलाव आपमें आकर्षण व नवीनता लाए न कि आपके सौन्दर्य को कम करे।

(उर्वशी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »