मुंबई/ भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चालू वित्त वर्ष 2023-2024 में राज्यों की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है लेकिन इसे और ठीक करने की जरूरत है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्यों को गैर-कर राजस्व जुटाने में मदद के लिए परिसंपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने को लेकर विचार करना चाहिए। वर्तमान समय में इसकी जरूरत है। बीते सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सार्वजनिक की गयी है।
राज्यों के बजट पर सालाना तैयार की जाने वाली रिपोर्ट में रिजर्व बैंक ने कहा कि संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने यानी मौद्रीकरण को लेकर सड़क, परिवहन और बिजली क्षेत्रों में काफी संभावनाएं हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राज्य संपत्ति की बिक्री भी कर सकते हैं।