कोलकाता डॉक्टर हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, सुनवाई के लिए 3 जजों की बेंच तैयार

कोलकाता डॉक्टर हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, सुनवाई के लिए 3 जजों की बेंच तैयार

नयी दिल्ली/ कोलकाता डॉक्टर बलात्कार एवं हत्या मामले में रविवार को सर्वोच्च न्यायलय ने स्वतः संज्ञान लिया। इस मामले में माननीय न्यायालय ने तीन न्यायाधीशों की एक पीठ गठित की है। इसी न्याय पीठ में इस मामले की सुनवाई होगी।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को स्वतः संज्ञान लिया। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यामूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ 20 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले में मृत डॉक्टर के पिता ने कहा, जांच चल रही है, उसका कोई नतीजा नहीं निकला है। हमें उम्मीद है कि हमें नतीजे मिलेंगे। विभाग या कॉलेज से किसी ने भी हमारा सहयोग नहीं किया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि इसमें पूरा विभाग शामिल है। श्मशान घाट पर तीन शव थे, लेकिन हमारी बेटी का शव पहले जला दिया गया। मुख्यमंत्री न्याय दिलाने की बात कर रही हैं लेकिन फिर न्याय मांगने वाले आम लोगों को जेल में डालने की कोशिश की जा रही है। हम मुख्यमंत्री से संतुष्ट नहीं हैं। हमने कोई भी मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार-हत्या की घटना के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों ने रविवार को भी विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले शनिवार को देशभर के डॉक्टरों ने 24 घंटे के लिए हड़ताल पर गए थे, जिससे देशभर में मरीजों को इलाज के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »