CPM की 24वीं पार्टी कांग्रेस 2 से 6 अप्रैल तक तमिलनाडु के मदुरै में

CPM की 24वीं पार्टी कांग्रेस 2 से 6 अप्रैल तक तमिलनाडु के मदुरै में

रांची/ 3 अप्रैल को केंद्र-राज्य संबंध पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित केरल, तमिलनाडु और विपक्ष शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी शिरकत रहेंगे। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने टेलीफोन कर हेमंत सोरेन से राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने का अनुरोध किया है। उक्त बातें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव प्रकाश विप्लव ने बतायी है।

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की अखिल भारतीय 24वीं पार्टी कांग्रेस (महाधिवेशन) 2 से 6 अप्रैल तक तमिलनाडु के मदुरै शहर में होने जा रही है। पार्टी कांग्रेस के पहले पूरे देश में पिछले 6 महीने से सीपीएम के 1 लाख से ज्यादा पार्टी ईकाईयों में संगठित 10 लाख से अधिक पार्टी सदस्यों ने प्राथमिक इकाइयों, लोकल और जिला तथा राज्यों के विभिन्न स्तरों पर आयोजित सम्मेलनों में हिस्सा लेकर हर स्तर के लिए प्रतिनिधि का निर्वाचन किया है।

विप्लव ने बताया कि झारखंड में भी जनवरी माह में रांची में संपन्न हुए राज्य सम्मेलन में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले पार्टी कांग्रेस के लिए झारखंड से 10 प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया गया है। पार्टी की केन्द्रीय कमिटी से पारित 24वीं पार्टी कांग्रेस के लिए राजनीतिक प्रस्ताव का मसौदा जारी हो चुका है, जिस पर पूरे देश में पार्टी कतारों और वामपक्ष के समर्थकों के बीच विचार – विमर्श चल रहा है। पार्टी की सभी ईकाईयों के बीच भी राजनीतिक प्रस्ताव के मसौदे और समीक्षा रिपोर्ट पर चर्चा जारी है।

उन्होंने बताया कि पार्टी कांग्रेस के मौके पर मदुरै में केंद्र – राज्य संबध और देश के संघीय ढांचे पर भाजपा सरकार के हमलों के खिलाफ एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों समेत गैर भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री शामिल होंगें। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी हेमंत सोरेन से फोन पर बातचीत कर उनसे सेमिनार में भाग लेने का अनुरोध किया है। पार्टी के समन्वयक प्रकाश कारात ने भी हेमंत सोरेन को आमंत्रण – पत्र भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »