सुभाष शिरढोनकर
विक्रम भट्ट की फिल्म ’1920’ (2008) में लीजा के किरदार के साथ, अदा शर्मा ने, अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत की। वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ सफल रही, बल्कि उसके लिए अदा शर्मा को फिल्मफेयर की और से बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए नॉमिनेट भी किया गया। ’1920’ (2008) रिलीज के तीन साल बाद वह गिरीश धमीजा की ’फिर’ (2011) में नजर आईं। उसके बाद ’हंसी तो फंसी’ (2013) ’हम हैं राही कार के’ (2013) और ’जग्गा जासूस’(2017) जैसी फिल्मों में उन्हैं काम मिला।
इस बीच अदा शर्मा ने साउथ का रूख करते हुए तेलुगु फिल्म ’हार्ट अटैक’ (2014), ’सत्यमूर्ति’ (2015), ’सुब्रमण्यम फॉर सेल’ (2015), ’गारम’ (2016), ’कशनम’ (2016) और कन्नड़ भाषा में बनी ’राणा विक्रमा’ (2015) में काम किया।
शक्ति चिदम्बरम निर्देशित ’चार्ली चैपलिन 2’ (2018) में प्रभुदेवा के अपोजिट अदा शर्मा ने तमिल सिनेमा में डेब्यू किया। इसके पहले तमिल फिल्म ’इधु नम्मा आलु’ (2016) में उन्होंने सिर्फ एक गेस्ट अपीयरेंस किया था। विद्युत जामवल के साथ एक्शन फिल्म ’कमांडो 2’ (2017) में अदा शर्मा व्दारा निभाये गये, भावना रेड्डी के किरदार के लिए काफी प्रशंसा मिली। इसके बाद वह इसके सीक्वल ’कमांडो 3’ में भी नजर आईं। थ्रिलर फिल्म ’बायपास रोड’ में अदा शर्मा, फैशन जगत की, कारोबारी के किरदार निभाया।
अदा शर्मा ने टेलीविजन सिरीज ’पुकारः कॉल फॉर द हीरो’ (2014-2015) और शोर्ट फिल्म ’क्षणम’ और ’मोह’ की। वह वेब सिरीज ’पति पत्नी और पंगा’ में मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। म्यूजिक वीडिया ’ड्रंक एन हाई’ को भी ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉंस मिला था।
केरल के पलक्कड़ में पैदा हुई, अदा शर्मा तमिल ब्राहम्मण हैं। उनके पिता एस.एल. शर्मा, नेवी में मर्चेन्ट केप्टन और मां एक शास्त्रीय नृत्यांगना हैं। अदा शर्मा का असली नाम चामुंडेश्वरी अय्यर है। लेकिन उस नाम को बोलने में लोगों को कठिनाई होती थी, इसलिए उस नाम को बदलकर उन्होंने अदा शर्मा किया। अदा शर्मा का बचपन मुंबई में बीता, यहां बांद्रा के पालीहिल स्थित ऑक्सीलम कान्वेंट हाईस्कूल से उन्होंने 10 वी पांस की है।
बेशक अदा शर्मा साउथ की टॉप 5 एक्ट्रेसों में शुमार हैं। लेकिन हिंदी फिल्मो में टॉप पोजीशन हासिल करने के लिए किस्मत उनका साथ नहीं दे रही थी। लेकिन उन्हैं लगता था कि जब साउथ ने उन्हैं अपना लिया, तो एक न एक दिन बॉलीवुड में भी वह अपना सिक्का जमाकर ही रहेंगी।
और आखिर ‘द केरला स्टोरी’ ने अदा शर्मा को वह मुकाम दिला ही दिया, जिसकी वह हकदार थीं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है। फिल्म ने उनकी किस्मत पूरी तरह बदल दी है। विवादों में घिरे होने के बावजूद फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। विपुल शाह व्दारा निर्मित इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है।
सच्ची घटनाओं पर आधारित श्द केरल स्टोरीश् केरल में अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन से फातिमा बनी उस लड़की का किरदार निभाया जिसे आंतकी संगठन प्ैप्ै से जुड़ने को मजबूर किया गया।
अपनी इस सफलता पर अदा शर्मा काफी खुश हैं। अदा का कहना है कि श्एक कलाकार होने के नाते मैं हमेशा चाहती थी कि लोग हमारा काम देखें और मुझे खुशी है कि मुझे ऐसा मौका मिला, वरना इस फिल्म की रिलीज के पहले मैं खुद को इतना असुरक्षित महसूस करती थी कि मुझे लगता था कि पता नहीं कोई मुझपर भरोसा करेगा या नहीं? अक्सर सोचा करती थीं कि क्या एक अच्छा मौका हासिल करने के लिए मुझे श्ओम शांति ओमश् के शाहरूख खान की तरह पुनर्जन्म लेना पड़ेगा?
डेड़ दशक लंबे कैरियर में लगभग 18 फिल्में कर चुकी अदा शर्मा अब भारत की सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी में से एक श्कमांडोश् की अगली कड़ी कमांडो 4 कर रही हैं। इसके अलावा अदा शर्मा मैन टू मैन में एक बेहद दिलचस्प किरदार निभा रही हैं।
अदा शर्मा अपने बोल्ड और खूबसूरत लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं। अपने नाजो अंदाज में अदा शर्मा काफी हॉट है। फिल्मों के साथ-साथ, बेहद ग्लैमरस अवतार के जरिये सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपना खूब जलवा बिखेरा है। उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, अदा के फैंस उन पर बुरी तरह फिदा हैं।