सितारों की दुनिया/ एंजेल राय का पब्लिसिटी स्‍टंट ?

सितारों की दुनिया/ एंजेल राय का पब्लिसिटी स्‍टंट ?

मुंबई के उपनगर बांगुरनगर की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मॉडल, गायिका और एक्ट्रेस एंजेल राय ने एक अनजान शख्स पर, उन्हें गंदे मैसेज भेजते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बांगुरनगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए संबंधित एसएचओ को बताया है कि पिछले कई दिनों से उन्हें एक अनजान शख्स जान से मारने की धमकी से भरे अश्लील ईमेल भेज रहा है।

एक्ट्रेस एंजेल राय ने ये भी दावा किया कि उस शख्स ने उन्हें जिंदा जलाने और काट डालने की धमकी दी है। जब से उनकी वेब सीरीज श्घोटालाश् का ट्रेलर रिलीज हुआ है, उस शख्स की धमकियों का यह सिलसिला पहले से कहीं तेज हो गया हैं। इसलिए इन धमकियों से तंग आकर अब वह कानून से मदद लेने के इरादे से पुलिस की शरण में आई है।

अनजान शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 75,78, 79,351(3), 352, 356(2) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद बांगुरनगर पुलिस इस मामले की आगे की जांच में भी जुट गई है।

7 फरवरी 1996 को दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि वाले परिवार से ताल्‍लुक रखने वाली एंजेल राय ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा और आकर्षक व्यक्तित्व के दम पर लाखों लोगों का ध्यान खींचा है।

वह मॉडलिंग और एक्टिंग करियर के अलावा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्‍ड उपस्थिति के लिए जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 25.5 मिलियन से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं जो उन्हें भारत के सबसे लोकप्रिय श्सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्सश् में से एक बनाता है।

एंजेल ने अपनी कॉलेज एजुकेशन के दौरान ही मॉडलिंग और एक्टिंग में रुचि दिखानी शुरू की। ग्रेजुएशन करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक इन्फ्लुएंसर’ के रूप में उन्‍होंने शुरुआत की जहां उन्होंने लिप-सिंक वीडियो, कॉमेडी और डांस के जरिए जबर्दस्‍त लोकप्रियता हासिल हुई।

‘टिकटॉक’ पर उनके 14 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो गए थे। 2020 में भारत में ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध लगने के बाद उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’, ‘यूट्यूब’ और अन्य शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स ‘एमएक्स टकाटक’, ‘मोज’ और ‘जोश’ पर ध्यान केंद्रित किया।

हाल ही में 29 मार्च को एंजेल राय की वेब सीरीज ‘घोटाला’ रिलीज हुई है। कुछ लोगों का मानना है कि एंजेल ने अनजान शख्स के विरूद्ध उन्हें गंदे मैसेज भेजते हुए जान से मारने की धमकी देने के लिए जो प्राथमिकी दर्ज करवाई है, वह सिर्फ उनके पब्लिसिटी स्‍टंट का हिस्‍सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »