सुभाष शिरढोनकर
मुंबई में पली-बढ़ी एक्ट्रेस सिमरत कौर ने साउथ इंडस्ट्री से होते हुए बॉलीवुड में कदम रखा और हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर गदर-2 में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट मुस्कान का किरदार निभाने के बाद वह काफी अधिक चर्चाओं में हैं।
सिमरत कौर जिनका पूरा नाम सिमरत कौर रंधावा है, वह कंम्यूटर साइंस में इंजीनियर है। उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि एक्ट्रेस बनेंगी। वह तो बतौर एथलीट अपना कैरियर बनाना चाहती थी। ओलम्पिक और ऐशियाई खेलों में प्रतिनिधित्व करने का सपना देख रखा था। वह कराटे में ब्लेक बेल्ट है।
माता पिता चाहते थे कि सिमरत फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाएं। पेरेंट्स व्दारा प्रोत्साहित किए जाने पर 2017 में मॉडलिंग शुरू कीं और फिर फिल्मों के लिए कोशिशें करने लगी।
सिमरत को पहली बार तेलुगु फिल्म श्प्रेमाथो मी कार्तिकश् मिली। उसके बाद कुछ और साउथ की फिल्में की। वहां उनके किरदार काफी बोल्ड हुआ करते थे। जिसके लिए उनकी आलोचना भी हुई लेकिन उसकी कभी परवाह नहीं की।
मुस्कान के किरदार के लिए लगभग 600 लड़कियों का ऑडिशन लेने के बाद भी कोई लड़की नहीं मिली, तब अनिल शर्मा ने विलंब न करते हुए फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। जब पालमपुर में फिल्म की शूटिंग चल रही थी सिमरत का मन हुआ और वह ऑडिशन देने चली गई।
सिमरत ने लगभग सात से आठ ऑडिशन और कई सारे लुक टेस्ट दिए तब कहीं लगभग दो महीने बाद जाकर उनका सिलेक्शन मुस्कान के किरदार के लिए हो गया।
सिमरत को आज भी वह सब कुछ किसी ख्वाब जैसा लगता है। उनका कहना है कि श्ऐसी पिक्चर आसानी से नहीं मिलती, अगर आसानी से मिल जाए तो फिर उसका मजा ही क्या हैश्। हालांकि फिल्म में उनका किरदार ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन कहानी के लिहाज से किरदार काफी महत्वपूर्ण है।
सिमरत कौर को पुरानी फिल्में देखना और पुराने गाने सुनने का बड़ा शौक है। वह अब तक नूतन, मधुबाला, मीना कुमारी और वैजयंती माला जैसी लीजेंड्स एक्ट्रेस की तमाम फिल्में देख चुकी हैं।
मुस्कान के किरदार में ढलने के लिए सिमरत ने नूतन और मधुबाला से काफी इंस्पिरेशन ली । डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सिमरत को फ्री हैंड छोड़ते हुए सिर्फ इतना कहा था कि किरदार के लिए उन्हैं जो कुछ फील होता है, बस वैसा ही उन्हैं करते जाना है।
अनिल शर्मा ने बस शूटिंग के पहले सिमरत को केवल क्लासिकल डांस सीखने के लिए कहा था। क्योंकि उन्हैं लगता था कि इसके बाद सिमरत व्दारा निभाये गये मुस्कान के किरदार में 1971 की लड़की की बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन अपने आप आ जाएंगे।
सिमरत ने क्लासिकल डांस के लिए क्लास जोइन तो की ही साथ ही उर्दू क्लासेस जाकर बाकायदा उर्दू भी सीखी। लेकिन उन्होंने एक्टिंग के लिए कोई वर्कशॉप नहीं किया। सिमरत स्पोर्ट्स प्लेयर रही हैं सो वह फिजिकल तौर पर पहले से ही पूरी तरह फिट थीं।
जब सिमरत से पूछा गया कि उन्होंने इतना छोटा किरदार क्यों किया? तब उनका कहना था कि श्रोल छोटा होने के बावजूद वह रोल उन्होंने, सिर्फ इसलिए नहीं किया कि, वह अपनी शुरूआत कर रही थीं। यदि कैरियर के पीक पर भी इस तरह का किरदार मिले, तो वह उसे करते हुए गर्व महसूस करेंगी। क्योंकि जब बतौर एक्टर सोचती हूं तो लगता है कि किरदार का स्क्रीन टाइम चाहे एक मिनट का हो या फिर एक घंटे का लेकिन यदि वह कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा है, तो उससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता।
सिमरत को अभी बॉलीवुड और यहां के चलन के बारे में ज्यादा मालुमात नहीं हैं। लेकिन वह साफ कहती हैं कि श्यदि आप एक मिनट में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे दे सकते हो, तो आप स्टार होश्। सनी देओल सर, जिनकी मैं बचपन से बड़ी फेन रही हूं उनके साथ काम करने का मौका मिला और फिल्म को ऑडियंस का इतना शानदार रिस्पॉंस मिला, मुझे इससे बढकर और क्या चाहिए।
सनी देओल के साथ काम करते हुए अपने एक्सपीरियंस के बारे में सिमरत कहती हैं कि श्शुरू शुरू में उनके साथ खड़ा होना मेरे लिए नर्वसनेस की बात होती थी। लेकिन बाद मैं नार्मल फील कराने में उन्होंने मेरी बहुत मदद कीश्।
सिमरत आगे कहती हैं, ‘‘मुझे याद है कि मैं फिल्म के एक इमोशनल सीन में थोड़ा अटक रही थी, तब सनी सर ने कहा कि अगर एक्टिंग करने की कोशिश करोगी, तब लोगों को साफ दिख जाएगा कि एक्टिंग कर रही हो, और फौरन पकड़ी जाओगी। अगर तुम्हारे अंदर आग जलेगी, तब बाहर रोशनी आएगी। उन्होंने मुझे थोड़ी देर रुक कर अपने अंदर कैरेक्टर फील करने के लिए कहा। मैने वैसा ही किया तो मुझे लगा कि मेरे चेहरे पर और आंखों में वह इमोशन आ चुका था।’’
‘गदर-2’ के ब्लॉक बस्टर साबित होने के बाद अब सिमरत कौर के पास धड़ाधड़ ऑफर आने लगे हैं। लग रहा है कि वह बहुत जल्दी बॉलीवुड फिल्मों में बिजी हो जाएंगी।
(युवराज)