सितारों की दुनिया/ पिप्पा से स्टार बने ईशान खट्टर

सितारों की दुनिया/ पिप्पा से स्टार बने ईशान खट्टर

28 साल के हो चुके, एक्टर ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा 10 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। पिप्पा 28 साल के हो चुके, एक्टर ईशान खट्टर की फिल्म श्पिप्पाश् 10 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। पिप्पा का प्रीमियर भारत सहित दुनिया के 240 से अधिक देशों में प्राइम वीडियो पर किया गया। हर किसी ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया है। इस फिल्म की रिलीज के साथ ईशान स्टार बन चुके हैं। आरएसवीपी और सिद्धार्थ रॉय कपूर की, रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित और राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म श्पिप्पाश्, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ऐतिहासिक पलों की रोमांचक कहानी है।

एम्फीबियस वॉर टैंक पीटी-76 जिसे पिप्पा के नाम से जाना जाता था, के आधार पर, फिल्म का नाम श्पिप्पाश्, रखा गया। श्पिप्पाश् में ईशान रियल लाइफ वॉर हीरो कैप्टन बलराम सिंह मेहता का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर, और सोनी राजदान अहम किरदारों में नजर आए।

’वाह लाइफ हो तो ऐसी’ (2005) और ’उड़ता पंजाब’ (2016) जैसी फिल्मों में छोटे छोटे किरदारों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू करने वाले ईशान खट्टर को पहली बार दर्शकों की और से ’बियॉंड द क्लाउड्स’ (2017) में अच्छा रिस्पॉंस मिला।

’बियॉंड द क्लाउड्स’ (2017) में ईशान का काम देखने के बाद करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के लिए शशांक खेतान के निर्देशन में बनी ’धड़क’ (2018) में, उन्हैं एक बड़ा अवसर दिया। इस फिल्म में श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

मराठी फिल्म ’सैराट’ पर आधारित ’धड़क’ (2018) में ईशान खट्टर, राजस्थानी लड़के मधुकर वाघेला के किरदार में नजर आए। इस फिल्म ने पहले दिन, पौने नौ करोड़ रूपये का बिजनैस किया। इस तरह किसी डेब्यू कलाकार की सबसे ज्यादा कलेक्शन जुटाने वाली फिल्म का कीर्तिमान, इस फिल्म ने अपने नाम कर लिया।

फिल्म ’धड़क’ (2018) के जरिये ईशान और जाह्नवी पहचान बना पाने में सफल रहे। इस फिल्म में ईशान और जाह्नवी की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री पर, लोगों ने जमकर प्यार लुटाया।

ईशान खट्टर हिंदी सिने जगत के उन मल्टीटैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। है। वह बतौर को-डायरेक्टर, फिल्म श्हाफ विंडोश् के लिए काम कर चुके हैं।

मीरा नायर की नेटफ्लिक्स पर ऑन स्ट्रीम हुई टी.वी सिरीज ’ए सूटेबल बॉय’ (2020) में ईशान खट्टर तब्बू के अपोजिट मेन लीड में नजर आए। इसके पहले तब्बू ’हैदर’ में ईशान के कजिन शाहिद कपूर की मां के किरदार में नजर आई थीं। ’ए सूटेबल बॉय’ (2020) में ईशान ने लगभग दुगनी उम्र की एक्ट्रेस तब्बू के साथ किसिंग सीन देकर तहलका मचा दिया था।

उसी साल ईशान, निर्माता अली अब्बास जफर की, उनके असिस्टेंट रहे मकबूल खान के डायरेक्शन में बनी ’खाली पीली’ (2020) में अनन्या पांडे के साथ नजर आए। श्फोन भूतश् में ईशान खट्टर कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ थे।

01 नवंबर, 1995 को मुंबई में जन्मे ईशान खट्टर, शाहिद कपूर के सौतेले भाई हैं। शाहिद और ईशान की मां, नीलिम अजीम जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं। शाहिद बेहतरीन एक्टर पंकज कपूर के बेटे हैं, वहीं ईशान के पिता राजेश खट्टर, भी एक्टर हैं। हाल ही में वेब सिरीज श्दुरंगाश् में उनके एक्टिंग टेलेंट से हर कोई बेहद मुतासिर हुआ है ।

राजेश खट्टर ने नीलिमा से साल 1990 में शादी रचाई थी लेकिन दोनों की शादी सिर्फ 11 साल ही चली। ईशान की शुरूआती पढाई, मुंबई के उपनगर जुहू विलेपार्ल स्थित जमुना बाई नर्सरी स्कूल और बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल में हुई। उसके बाद ईशान ने श्यामक डावर के डांसिंग ऐकेडमी से बाकायदा डांस की ट्रेनिंग हासिल की।

ईशान अब हॉलीवुड में भी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में उन्हें 6 एपिसोड वाली, हॉलीवुड की वेब सीरीजश् द परफैक्ट कपलश् के लिए साइन किया गया है। इसमें ईशान, हॉलीवुड की सबसे बड़ी हीरोइनों में से एक, निकोल किडमैन, लिव श्राइबर और डकोटा फैनिंग जैसे हॉलीवुड सितारों के साथ प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »