लखनऊ/ लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की है। राकेश टिकैत ने एक बयान जारी कर कहा कि जबतक अजय मिश्रा अपने पद पर बने रहेंगे तबतक निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। उन्होंने इस्तीफा ना देने पर देश भर में आंदोलन करने की बात कही है।
बता दें कि मंगलवार को लखीमपुर खीरी में राकेश टिकैत ने कहा, अगर केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा नहीं होगा तो यहां से आंदोलन की घोषणा करेंगे। इसको लेकर लखनऊ में बड़ी पंचायत होगी।” लखीमपुर मामले में राकेश टिकैत ने अपनी योजना को लेकर बताया कि हिंसा में मारे गए किसानों के अस्थि कलश देश के हर जिले में जाएंगे, लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
उन्होंने कहा कि हिंसा में मारे गए किसानों की अस्थियां 24 अक्टूबर को प्रवाहित की जाएंगी। वहीं 26 तारीख को लोग लखनऊ पहुंचेंगे। बता दें कि राकेश टिकैत के अलावा विपक्षी दल भी अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि, अजय मिश्रा के मंत्री रहते इस मामले में निष्पक्ष जांच मुमकिन नहीं है।
फिलहाल विपक्ष और किसान नेताओं के दबाव से अलग अजय मिश्रा पार्टी और सरकार के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। वहीं उनके इस्तीफे को लेकर भाजपा अभी कार्रवाई के मूड में नहीं दिख रही है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में पुलिस जांच खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में फैसला लेंगे।