हरियाणा में बह रही है बदलाव की बयार, जनता चाहती है कांग्रेस की सरकार : कुमारी सैलजा

हरियाणा में बह रही है बदलाव की बयार, जनता चाहती है कांग्रेस की सरकार : कुमारी सैलजा

चंडीगढ़/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तराखंड की प्रभारी, सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि आज हरियाणा में बदलाव की बयार बह रही है जो कांग्रेस के पक्ष में है, जनता सरकार बदलकर कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है पर इसके लिए सभी को एकजुट होकर पहले की भांति चुनाव मैदान में उतरना है। पार्टी की ओर से जो भी उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा सभी मिलकर उसकी जीत के लिए कार्य करेंगे तभी कांग्रेस की सरकार बन सकेगी।

कुमारी सैलजा बुधवार को दिल्ली रोड स्थित निशुराज रिसॉर्ट में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद कर रही थी। इस बैठक में कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं को संबोधित और उनका धन्यवाद करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि इस जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने खूब पसीना बहाया, यह जीत कार्यकर्ताओं और जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव मैने नहीं बल्कि लोगों ने खुद लड़ा है।

उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि कुमारी सैलजा को सिरसा से लड़े और पार्टी हाईकमान ने लोगों की मांग को सुनकर ही मुझे यहां से प्रत्याशी बनाया। कुमारी सैलजा ने कहा कि गर्मी के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि आगे की चुनौती को स्वीकार कर आगे बढ़ना है, हवा कांग्रेस के पक्ष में जनता बदलाव चाहती है, सरकार बदलना चाहती है और कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह काम आसान नहीं है मेहनत करनी है, उसके लिए जनता के बीच में जाना होगा। उन्होंने कहा कि आज उनके समक्ष जो भी काम रखे गए है मैं वायदा करती हूं कि एक एक काम पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें सेवा करने के लिए जिताया है और जी जान से जनता की सेवा करूंगी। सभी को मिल बैठकर काम करना है जो भी फंड आएगा सभी हलकों में बराबर बराबर बांटकर काम करना है।

उन्होंने कहा कि जो चुनाव हुआ वह 36 बिरादरी के लोगों का चुनाव था, हर बिरादरी और वर्ग का पूरा सहयोग मिला, किसानों ने भी सहयोग दिया, हर किसी ने मन से साथ दिया उन सभी की वे दिल से आभारी है। उन्होंने कहा कि कोई भी हलका कमजोर नहीं रहा हर हलके में जीत मिली, पर आने वाले वक्त में पूरी तरह से सतर्क रहना ये भाजपा है जब बाजी हाथ से निकलती देखती है तो वह जनता को गुमराह करने लगती है। भाजपा की इस चालाकी इस साजिश को नाकाम करना है।

उन्होंने मीडिया वालों से कहा कि वे निष्पक्ष रहे किसी के दबाव में न आए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार देखते हुए भाजपा ने सिरसा और ऐलनाबाद में झगड़ा करने का प्रयास किया पर कार्यकर्ताओं ने संयम से काम लेते हुए इनकी साजिश पर पानी फेर दिया। कभी बुलडोजर लाकर डराने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव हौंसले से लड़ा जाता है जब हौसला मजबूत हो तो विरोधी पहले ही परास्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को ही विकल्प मानती है। उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार सभी एग्जिट पोल पर पानी फेर दिया, भाजपा के 400 पार के दावे की हवा निकालकर रख दी।

इस दौरान केक काटकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का जन्म दिन मनाया गया। सभी ने एक दूसरे को बधाई दी, केक काटने का कार्य सेवादल कार्यकर्ताओं से करवाया गया। अंत में सिरसा के कांग्रेसी नेताओं ने सांसद कुमारी सैलजा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। हलके के विभिन्न गांवों से आए कार्यकर्ताओं ने भी कुमारी सैलजा को गुलदस्ते देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »