नयी दिल्ली/ इन दिनों कनाडा से संचालित हो रहे खालिस्तानी चरमपंथी समूह, सिख फॉर जस्टिस ने हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या पर अगले सप्ताह कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास बंद करने को लेकर प्रदर्शन के लिए अपने समर्थकों का आह्वान किया है। बता दें कि गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के अध्यक्ष निज्जर को किसी ने 18 जून की शाम उस समय गोली मार दी जब वे पार्किंग में अपनी गाड़ी निकाल रहे थे। इस मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने भारत दौरे के दौरान 18 सितंबर को इस हत्या के लिए भारत समर्थित खुफिया एजेंट के हाथ होने की बात कही थी।
हालांकि कनाडाई प्रधानमंत्री के इस बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि यह निहायत गैरजिम्मेदाराना बयान है। यही नहीं विदेश मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कनाडाई राजनयिक को बर्खास्त कर दिया।
अंतरराष्ट्रीय समाचार माध्यमों की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले हफ्ते ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावासों के बाहर विरोध प्रदर्शन होने वाले हैं। इस मामले में सिख फॉर जस्टिस के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि हम भारतीय वाणिज्य दूतावासों को काम करने की अनुमति नहीं देंगे और हम कनाडाई सरकार पर उन व्यक्तियों के नाम बताने के लिए दबाव डालेंगे जो निज्जर की हत्या करने और उसे मारने के आदेश देने के लिए जिम्मेदार हैं।
दुनिया भर में खालिस्तान पर जनमत संग्रह आयोजित करने के लिए जाना जाने वाला संगठन सिख फॉर जस्टिस ने कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा को निष्कासित करने की मांग की है। साथ ही कथित हत्या को सिखों और कनाडाई संप्रभुता पर हमला बताया। नॉर्थ अमेरिकन सिख एसोसिएशन की सदस्य हरकिरीत कौर ने कहा कि हरदीप गुरुद्वारे में पिता के समान थे।
कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावासों को बंद करने का आह्वान करते हुए एक खालिस्तानी समर्थक संगठन ने कहा है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा नई दिल्ली पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जरकी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाए जाने के बाद वह अगले सप्ताह से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगा।
कनाडा में खालिस्तानी जनमत संग्रह का नेतृत्व कर रहे निज्जर को इस साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मार दी गई थी।
भारत में प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस ने कहा कि 25 सितंबर को ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावासों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नून ने मीडिया को बताया, हम भारतीय वाणिज्य दूतावासों को काम करने की इजाजत नहीं देंगे और हम कनाडाई सरकार पर उन व्यक्तियों के नाम बताने के लिए दबाव डालेंगे जो निज्जर की हत्या करने और उसे मारने के आदेश देने के लिए जिम्मेदार हैं।