मोतिहारी/ जन सुराज पदयात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण से शिवहर जाने के क्रम में प्रशांत किशोर ने जिहुली उत्तरी पंचायत में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार ने कहा था कि महिलाओं ने उन्हें वोट दिया है तो मैं शराबबंदी लागू करूंगा। नीतीश ने शराबबंदी लागू कर दी लेकिन यहां शराब की दुकानो पर तो नही तो पर शराब की होम डिलीवरी करता हुआ कोई ना कोई नजर आ जाएगा। अभी छपरा में 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और वो बोल रहे हैं जो पियेगा वो मरेगा यह उनका अहंकार बोल रहा है।
उन्होंने कहा कि क्या यह वही है जिन्होने बाजपेयी सरकार में रेल मंत्री रहते एक रेल दुर्घटना पर इस्तीफा दे दिया था।लेकिन आज ये वही नीतीश कुमार है जो कोरोना काल मे हजारो पैदल चलकर बिहार पहुंचने वाले मजदूरो और युवाओ की मौत पर अपने बंगले से बाहर नही निकले।
उन्होने कहा कि शराबबंदी के बाद भी शराब से हुई मौत पर हंसकर यह कहना जो पियेगा वो मरेगा यह उनका अहंकार बोल रहा है। प्रशांत ने कहा कि बिहार में नैतिकता विहीन सरकार का नेतृत्व कर रहे नीतीश कुमार।