नयी दिल्ली/ फिल्म निर्माता विपलु शाह एक बार और चर्चा में हैं। शाह ने फिर से लव जेहाद पीड़ित महिलाओं के पुणर्वास के लिए 51 लाख रूपये दान दिए हैं। दी केरल स्टोरी से खासे सोहरत बटोरने वाले शाह एक नयी फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। विगत दिनों उन्होंने माओवादी चरमपंथी आतंकवाद पर बस्तर द नक्सल स्टोरी नामक फिल्म बनाने का ऐलान किया। इस फिल्म में भी अदा शर्मा लीड रोल निभाने वाली है। यह फिल्म माओवादी आतंकवाद पर आधारित है।
दरअसल, हाल ही में विपलु शाह ने अर्शा विद्या समाजम को 50 लाख रुपए दान दिए है, जो उन महिलाओं के लिए एक रिहैबिलिटेशन सेंटर है, जिन्होंने जबदस्ती धर्म परिवर्तन का सामना किया है। अर्शा विद्या समाजम की ओर से यह जानकारी उपलब्ध करायी गयी है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब विपलु शाह ने इस आश्रम को पैसे डोनेट किए हैं। इससे पहले उन्होंने मई में भी आश्रम को 51 लाख रुपये की राशि दान की थी जो लगभग 300 महिलाओं के रिहैबिलिटेशन और जीवन को बेहतर बनाने पर काम करता है।
आपको बता दें, द केरल स्टोरी को दुनिया भर के दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 303.97 करोड़ की ग्रोस कमाई की है इससे यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है। इसके अलावा यह एकमात्र बॉलीवुड फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिका में है एक महिला है और इसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई की है।