पणजी/ गोवा सरकार ने सोनाली फोगाट मामले की जांच रिपोर्ट हरियाणा सरकार को सौंप दी है। यह जानकारी मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दी।
प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को भाजपा नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले की जांच की गोपनीय रिपोर्ट सौंपी है। सावंत ने यह जानकारी एक संवाददाता संमेलन में दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जांच के तहत कुछ बयान दर्ज करने के लिए गोवा पुलिस का एक दल भी मंगलवार को हरियाणा के लिए रवाना होगा।
गोवा पुलिस ने मामले के सिलसिले में अब तक फोगाट के दो सहयोगियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सावंत ने कहा कि मामले की जांच अब पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जाएगी। केस की जांच पहले एक पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही थी।
बता दें कि फोगाट की विगत दिनों गोवा में मौत हो गयी थी। उस मौत को पहले तो सामान्य मौत बताया जाता रहा लेकिन पुलिस जांच में मामला रहस्यमय लगा। इसी के आलोक में गोवा पुलिस जांच कर रही है। फोगाट भाजपा की नेता थीं।