रांची/ लहरि मीडिया के तत्वावधान में आयोजित मैथिली बुद्धिजीवियों की एक बैठक में हमेंत सरकार की नियोजन नीति में भाषा संबंधी निर्णय पर नाराजगी व्यक्त की गयी। इस संबंध में अविलंब आन्दोलन की रूप-रेखा तय करने पर विचार किया गया है।
बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए लहरि मीडिया के संरक्षक ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य में एक नए प्रकार की समस्या खड़ी कर रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय में यदि मैथिली सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को भी शामिल कर लिया जाता तो समस्या ही नहीं रहती लेकिन सरकार के द्वारा लिए गए एक तरफा निर्णय से मैथिली समाज आहत है।
बैठक में शामिल प्रमुख बुद्धिजीवी ने इस संबंध में भाजपा के कई नेताओं से बात की है और इस मामले को सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया है।