दूसरी फिल्म का इंतजार कर रही हैं सुरभि ज्योति

दूसरी फिल्म का इंतजार कर रही हैं सुरभि ज्योति

टीवी की ‘नागिन’ के रूप में मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर कहर बरपाती रहती हैं। उनका बिकिनी लुक वाला ग्लैमरस अंदाज और शानदार फिगर उनके फैंस को लगातार बेचैन करता रहता है। 29 मई, 1988 को पंजाब के जालंधर में पैदा हुई सुरभि ज्योति ने इकोनॉमिक्स में बेचलर और अंग्रेजी साहित्य में मास्टर्स डिग्री हासिल करने के बाद बतौर रेडियो जॉकी अपने करियर की शुरुआत की।

सुरभि ‘इक कुडी पंजाब दी’ (2010), ‘राउला पई गया’ (2012) और ‘मुंडा पटियाला दे’ (2012) जैसी पंजाबी फिल्मों और टेलीविजन शो ‘अखियां तो दूर जाइए ना’ (2010) और ‘कच्‍च दिया वंगा’ (2011-2012) में काम करने के बाद एक बड़े आसमान की तलाश में मुंबई आ गई। यहां आकर उन्‍होंने टेलीविजन के लिए ‘कुबूल है’ (2012-2016) शो से अपनी वृहद शुरूआत की।

इस शो में करण सिंह ग्रोवर के साथ जोया फारूकी के किरदार में उन्होंने खूब धमाल मचाया। इस शो से उन्हें जबर्दस्‍त फेम मिला। इसके बाद वह ‘प्‍यार तूने क्या किया’ (2014-2015) ‘इश्‍कबाज’ (2016) ‘कोई लौट के आया है’ (2017) जैसे टेलीविजन शो में नजर आईं।

एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल ‘नागिन 3’ (2018-2019) ने सुरभि को जबर्दस्‍त पहचान दिलाई।  सुरभि ज्योति ने टेलीविजन शो ‘लव और धोखा’ (2017) को बेहद शानदार अंदाज में होस्‍ट किया। इसके बाद तो हर कोई उनका मुरीद हो गया।

‘बाग बॉस 12’ (2018) ‘बिग बॉस 13’ (2019) ‘नागिन 5’ (2020) ‘बिग बॉस 14’ (2020) और बिग बॉस 15 (2021) जैसे शो में सुरभि ज्‍योति की मैजिकल प्रजेंस ने चार चांद लगा दिए। साल 2018 में सुरभि ने पहला म्‍यूजिक वीडिया ‘हां जी…’ किया। उसके बाद से अब तक वह लगभग 10 म्‍यूजिक वीडियो कर चुकी हैं। 

‘क्‍या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ (2021) के जरिए सुरभि ने बॉलीवुड में डेब्‍यू किया और उन्हें  अगली बॉलीवुड फिल्‍म का इंतजार है। इस बीच सुरभि ‘तन्‍हाइयां’ (2017) ‘कुबूल है 2.0’ (2021) ‘पार्टनर्स’ (2023) और ‘गुनाह’ (2024) जैसे वेब शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

पंजाब से मुंबई आकर एक एक्‍ट्रेस बनने तक का सफर सुरभि के लिए आसान नहीं था। 10 वर्ष के अभिनय करियर में सुरभि ने कई मुश्किलों का सामना किया। इनमें उनके सामने आए कुछ आपत्तिजनक प्रोपोजल भी शामिल हैं। टीवी के लिए काम करने के दौरान सुरभि का नाम, करण सिंह ग्रोवर से लेकर पर्ल वी पुरी तक कई को-स्टार्स के साथ जोड़ा गया लेकिन सुरभि ने हमेशा इस तरह की रूमर्स का खंडन ही किया। 

सुरभि ज्योति ने पिछले साल 27 अक्‍टूबर को अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी की। शादी के पहले साल 2018 से दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते रहे। मूलत उत्तराखंड ऋषिकेश के रहने वाले सुमित सूरी पेशे से एक बिजनेसमैन होने के साथ एक एक्टर भी हैं। उन्‍होंने फिल्म वॉर्निंग (2013) से अपनी शुरुआत की थी। वह व्हाट द फिश, बबलू हैप्पी है सहित कई फिल्मों के अलावा द टेस्ट केस और श्होम जैसी वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं। 

टीवी पर वह ‘फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी सीजन 4’ में नजर आए थे। ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी वह एक प्‍यारे से किरदार में नजर आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »