भारत विरोधी एक और बिकेट डाउंन, खालिस्तानी चरमपंथी अर्श डाला का करबी गैंगस्टर सुक्खा की कनाडा में हत्या 

भारत विरोधी एक और बिकेट डाउंन, खालिस्तानी चरमपंथी अर्श डाला का करबी गैंगस्टर सुक्खा की कनाडा में हत्या 

नयी दिल्ली/ भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए मोस्ट वांटेड समझा जाने वाला आतंकवादी अर्शदीप डाला का करीबी गैंगस्टर सुखदूल सिंह सुक्खा की कनाडा में किसी ने हत्या कर दी है। सुक्खा पर पर 18 से ज्यादा मामले दर्ज है। बताया जा रहा है कि सुक्खा खालिस्तानी चरमपंथियों के लिए काम कर रहा था। 

कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल सिंह सुक्खा की अज्ञात हमलावरों हत्या किए जाने की खबर आ रही है। सुक्खा राष्ट्रीय जांच अभिकरण (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। वह आतंकवादी अर्शदीप डाला का करीबी सहयोगी था। रिपोर्टों के मुताबिक सुक्खा की विन्निपेग क्षेत्र में उसके प्रतिद्वंद्वियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सुक्खा पर करीब 15 राउंड फायरिंग की गयी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। 

सुक्खा, पंजाब के मोगा का रहने वाला था। यह खालिस्तान टाइगर फोर्स के नामित आतंकवादी अर्श डाला का करीबी सहयोगी था। इस साल जून में प्रतिद्वंद्वियों द्वारा आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से यह पंजाब में फिर से खालिस्तानी अलगाववाद को जीवित करने की कोशिश में लगा था। बताया जाता है कि 2017 में जाली दस्तावेजों की मदद से वह कनाडा चला गया था।  

गैंगस्टर सुक्खा ही हत्या ऐसे समय में हुई है, जब भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण दौर में हैं। गौरतलब है कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया कि भारत सरकार के एजेंटों ने जून में खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराई। 

भारत ने मंगलवार को आरोपों को बेतुका और पूर्वाग्रही कहकर खारिज कर दिया और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।

गौरतलब है कि प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTS) के प्रमुख और भारत में सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल निज्जर (45) की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गत 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »