जाह्नवी कपूर से क्‍यों खुन्‍नस खाते हैं राम गोपाल वर्मा?

जाह्नवी कपूर से क्‍यों खुन्‍नस खाते हैं राम गोपाल वर्मा?

7 अप्रैल 1962 को हैदराबाद में पैदा हुए मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा को शिवा, श्रंगीलाश, सत्या, कंपनी और सरकार जैसी बिलकुल अलग तरह की फिल्मों के लिए जाना जाता है। राम गोपाल वर्मा की गिनती देश के प्रतिभाशाली निर्देशकों में होती है। अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट तो कई सुपर फ्लॉप फिल्में बनाईं लेकिन उनका नाम हमेशा भारतीय सिनेमा के उन चुनिंदा डायरेक्टर में से एक रहा जिन्‍होंने कभी भी एक्‍सपेरीमेंट करना नहीं छोड़ा।

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक राम गोपाल वर्मा ने कई फिल्‍में बनाईं। अपनी फिल्‍मों के जरिए उन्‍होंने कई कलाकारों को स्टार बनाने में अहम भूमिका भी निभाई।

सिविल इंजीनियरिंग में बेचलर राम गोपाल वर्मा को शुरू से इंजीनियरिंग के अपने काम से ज्यादा लोगों के चेहरे पढ़ने में दिलचस्पी थी। शायद यही वजह रही कि फिल्मों से उनका लगाव पढ़ाई के समय से ही शुरू हो चुका था।

वह अक्सर स्कूल छोड़कर सिनेमाघर पहुंच जाते और फिल्में देखते. धीरे-धीरे उनका रुझान फिल्मों की तरफ बढ़ने लगा और उन्होंने इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने की ठान ली।

राम गोपाल ने अपने डायरेक्शन की शुरुआत तेलुगू फिल्म श्शिवाश् के साथ की। हिंदी में बने इस फिल्‍म के रीमेक को भी काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने उर्मिला मातोंडकर, आमिर खान और जैकी श्रॉफ के साथ फिल्‍म श्रंगीलाश् बनाई, जो सुपरहिट साबित हुई।

साल 1998 में उन्होंने सत्या बनाई जो उनके करियर की सबसे हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म को आज भी हिंदी सिनेमा की शानदार और कल्‍ट फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्मों के अलावा राम गोपाल अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। एक समय उर्मिला संग उनके अफेयर के चर्चे खूब सुनने को मिलते थे।

उर्मिला के साथ रामू ने 13 फिल्मों में काम किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे लेकिन राम गोपाल के शादीशुदा होने की वजह से दोनों का रिश्‍ता आगे नहीं बढ पाया।

जिस वक्‍त शेखर कपूर व्‍दारा निर्देशित ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म श्मिस्टर इंडियाश् रिलीज हुई थी फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्‍म को कई बार देखने का दावा करते हुए एक्ट्रेस श्रीदेवी की खुलकर तारीफ करते हुए यहां तक कहा था कि वे श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हैं।

राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी की तारीफ कहते हुए कहा था, चाहे वह फिल्‍म पदहरेला वायासु हो या श्वसंत कोकिलाश् या फिर मिस्टर इंडिया, श्रीदेवी ने कई रेंज की परफॉर्मेंस दी है। वास्तव में उनके अभिनय को देखकर मैं भूल जाता था कि, ‘मैं एक फिल्म मेकर हूं, और बस उन्हें एक दर्शक के रूप में देखता रह जाता था। उनके एक्टिंग की यही रेंज थी।श्

राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में एक चौनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे दिवंगत एक्‍ट्रेस श्रीदेवी को बहुत पसंद करते थे लेकिन उनकी बेटी जाह्नवी कपूर उन्‍हैं पसंद नहीं। उन्होंने जाह्नवी संग कोई फिल्म करने से भी साफ इंकार किया।

जब उनसे पूछा गया कि क्‍या भविष्‍य में वे कभी जाह्नवी कपूर के साथ कोलैबोरेट करेंगे तो उन्होंने साफ-साफ कहा, मुझे माँ पसंद थीं लेकिन बेटी नहीं। राम गोपाल वर्मा ने यहां तक कहा, कि मुझे अभी तक जाह्नवी में कभी श्रीदेवी का अक्‍स नहीं दिखा हैं।

निश्चित तौर पर रामगोपाल वर्मा जैसे फिल्‍म मेकर व्‍दारा किसी उभरती एक्‍ट्रेस के बारे में इस तरह के कमेंट्स उसके करियर पर असर डाल सकते हैं और रामू की बातों से लगता है कि वह शायद यही चाहते थे लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर रामू को जाह्नवी से खुन्‍नस क्‍या है?

जानकारों का मानना है कि राम गोपाल वर्मा को जाह्नवी से कोई खुन्‍नस नहीं है बल्कि उनका यह कदम सिर्फ सुर्खियों में आने की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। एक बार फिर सुर्खियों में आने के इरादे से ही उन्‍होंने 17 जनवरी से सिनेमाघरों में अपनी आइकॉनिक गैंगस्टर ड्रामा फिल्‍म सत्या की री-रिलीज की है।

कहा जा रहा है कि रामगोपाल वर्मा इन दिनों एक नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी की तैयारी कर रहे हैं। उनके इस अपकमिंग प्रोजेक्ट में श्सत्याश् स्टार मनोज बाजपेयी भी अहम किरदार में नजर आएंगें। ऐसे में लगातार नाकामियों से जुझ रहे रामू चाहते हैं कि कैसे भी क्‍यों न हो, इस फिल्‍म से उनकी कामयाबी का दौर फिर से लौट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »